-आरयू की मेडल टैली में बोलबाला, गोल्ड मेडल और सबसे अधिक नंबर हासिल करने में सबसे आगे

BAREILLY: आरयू की मेडल टैली में छात्राओं का बोलबाला है। सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने के साथ ही हाइएस्ट मा‌र्क्स की श्रेणी में भी ग‌र्ल्स ने ही झंडा बुलंद किया है। थर्सडे को आरयू ने कॉनवोकेशन में दी जाने वाली 62 स्टूडेंट्स की मेडल लिस्ट सार्वजनिक कर दी। इसे कैंपस में भी चस्पा करा दिया गया है। स्टूडेंट्स आरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर भी इसे देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए फ्0 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। किसी भी स्टूडेंट को आपत्ति है तो वह प्रमाण पत्रों सहित डीएसडब्लू ऑफिस में दर्ज करा सकता है।

फ्7 मेडल्स छात्राओं के नाम

कॉनवोकेशन में उन्हीं स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने सब्जेक्ट में टॉप किया हो। इस बार क्0 नवंबर को होने वाली कॉनवोकेशन में म्ख् स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इनमें से फ्7 पर छात्राओं ने सफलता का झंडा बुलंद किया है। मेडल टैली की लिस्ट में करीब म्0 परसेंट ग‌र्ल्स शामिल हैं। करीब-करीब सभी इंपोर्टेट सब्जेक्ट्स में ग‌र्ल्स ने ही टॉप किया है। अधिकांश प्रोफेशनल सब्जेक्ट्स में तो ग‌र्ल्स का ही बोलबाला है।

हाइएस्ट मा‌र्क्स भी इनके नाम

हाइएस्ट मा‌र्क्स भी छात्राओं की ही झोली में आए हैं। 8भ् और उससे अधिक पर्सेंटेज गेन करने वाले महज ब् स्टूडेंट्स हैं। इनमें से फ् ग‌र्ल्स हैं। सबसे ज्यादा मा‌र्क्स बीटेक 8 सेमेस्टर में आए हैं। इसमें आरयू कैंपस की ही शजली खान ने 9ब्.70 परसेंट अर्जित किया है। जबकि एमए म्यूजिक में अवंतीबाई की मेघा सिंह ने 8भ्.फ्8 परसेंट और एमएससी जूलॉजी में सारा ने 8म्.भ्8 परसेंट मा‌र्क्स हासिल किया है। आरयू कैंपस के अमित कुमार यादव ने एमसीए म् सेमेस्टर में 9ख्.फ्0 परसेंट मा‌र्क्स हासिल किए हैं। प्रोफेशनल कोर्सेज में ग‌र्ल्स ही छाई हैं। एमएमबीबीएस थर्ड ईयर में शुभी अग्रवाल, एमडी व एमएस में ईरम शैफाली, एलएलएम में शिल्पी गुप्ता व एलएलबी में स्वाति ने बाजी मारी है।

फ्0 स्टूडेंट्स डिस्ट्रिक्ट से

मेडल टैली में आरयू से एफिलिएटेड कई कॉलेजेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें से फ्0 डिस्ट्रिक्ट के ही संस्थानों में पढ़ते हैं। जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि डिस्ट्रिक्ट में पढ़ाई का जो माहौल है वह बाकी डिस्ट्रिक्टि्स के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है। इनमें से भी बरेली कॉलेज के 8 स्टूडेंट्स ने मेडल टैली पर कब्जा जमाया है। जबकि क्फ् स्टूडेंट्स आरयू कैंपस के हैं। बाकी 9 दूसरे कॉलेजेज के।

Posted By: Inextlive