BAREILLY: जम्मू-कश्मीर में आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम ओपन किया है। इस कंट्रोल रूम में लोग अपनों के बारे में जानकारी दे व ले सकते हैं। कंट्रोल रूम ख्ब् घंटे ओपन रहेगा। अभी तक प्रशासन के पास म्ब् लोगों के लापता होने की सूची आ गई है। इनमें से ज्यादा मीरगंज व नवाबगंज के रहने वाले हैं। प्रशासन जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार से भी संपर्क बनाए हुए हैं, जिससे लापता लोगों को तलाशने में पूरी हेल्प ि1मल सके।

फोन पर दे सकते हैं सूचना

आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना एडीएम एफआर मनोज कुमार की कोर्ट में की गई है। इसके लिए 0भ्8क्-ख्ब्भ्7क्भ्0 नंबर की हेल्पलाइन चालू की गई है। कंट्रोल रूम में लोग अपनों के लापता होने की सूचना नाम, एड्रेस, फोन नंबर और कबसे लापता हैं और आखिरी बार कब बात हुई की पूरी डिटेल लिखित में ऑफिस में जाकर या फोन पर दे सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों की हेल्प के लिए आपदा कंट्रोल रूम ख्ब् घंटे के लिए ओपन किया है। इसमें लोग अपनों के बारे में जानकारी दे और ले सकते हैं।

-मनोज कुमार, एडीएम एफआर

Posted By: Inextlive