- दो दिन ही में 100 से ज्यादा complaints

- Mostly problems votar card में गड़बडि़यों से रिलेटेड

BAREILLY: कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम खुले अभी दो दिन ही हुए है, लेकिन यहां पर कंप्लेंट्स का अंबार लग गया है। लोकसभा इलेक्शन की अनाउंसमेंट के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने कंट्रोल रूम खोले जाने की बात कही थी, ताकि वोटर्स किसी भी तरह की प्रॉब्लम या इलेक्शन से रिलेटेड जानकारी यहां से प्राप्त कर सके। मगर दो दिन में ही इतनी शिकायतों को देखकर पता चलता है कि जनसुविधाओं के नाम पर कितनी लापरवाही बरती जाती है।

दो दिन पहले जारी हुई helpline

डीएम के आदेश के बाद दो दिन पहले 0भ्8क्-ख्भ्क्क्7फ्क् हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर फ्राइडे दोपहर तक क्फ्0 कंप्लेंट्स दर्ज हो चुकी हैं। मैक्सिमम कंप्लेंट्स में एक ही शिकायत थी कि उनके वोटर कार्ड में नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ में गलत है। जबकि कइयों की शिकायत है कि वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किए एक महीने से ऊपर हो गया पर कार्ड बनकर नहीं आ सका है।

Posted By: Inextlive