सीपीडब्ल्यूडी ठेकेदार के घर से लाखों साफ
BAREILLY: बरेली में चोरों के हौसले बुलंद हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के ठेकेदार के घर से लाखों का सामान साफ कर दिया।
फाईक एंक्लेव निवासी कयद अली केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार हैं। उनके साथ पत्नी गुलिस्ता रहती हैं। किसी काम से वह मंगलवार सुबह लखीमपुर खीरी गए थे। जबकि शाम को उनकी पत्नी भी फाईक एंक्लेव स्थित अपने मायके चली गईं थी। बुधवार सुबह करीब पांच बजे कयद लौटे और घर में घुसते ही उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियां खुली पड़ी थीं। चोरों ने एक चेन, एक हार, पांच सोने की अंगूठी, चांदी के पायल समेत करीब फ् लाख के जेवर के साथ-साथ ब्8,भ्00 नकद पर हाथ साफ कर दिए हैं। बटलर प्लाजा में अहम सुरागविगत ख्म् जुलाई को बटलर प्लाजा स्थित मौर्या टेलीकॉम में हुई ख्क् लाख की चोरी मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए हैं। पुलिस ने चोरी गए मोबाइलों के आइएमईआइ नंबरों को खोज निकाला है और उन्हें सर्विलांस पर लगा दिया है। अभी तक की बात की जाए तो पुलिस की जांच मुरादाबाद व बरेली के देहात इलाकों में घूम रही है।