ईट भट्टा ठेकेदार का हुआ था मर्डर !
18 जून को रेलवे स्टेशन के पास मिली शख्स की हुई पहचान
परिजनों ने लूट के इरादे से हत्या की जताई आशंका > BAREILLY: विशारतगंज में रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की पहचान पांच दिनों के बाद परिजनों ने ने की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक मृतक के पास से मोबाइल और नकदी गायब है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत का कारण सामने आया था। पुलिस का कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 17 जून से था लापता18 जून को विशारतगंज रेलवे स्टेशन के पास 35 वर्षीय युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंडे को परिजनों ने उसकी पहचान पुराना बाजार निवासी अबरार के रूप में की है। अबरार ईट-भट्टे पर ठेकेदारी करता था। परिजनों ने बताया कि 17 जून को दोपहर 3 बजे अबरार घर से मजदूरों को रुपए देने के लिए निकला था। उसके पास 15 हजार रुपए नकद व मोबाइल था। शाम तक वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। परिजनों को आशंका है कि रुपयों के लिए उसकी किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक के पास सिगरेट की डिब्बी, माचिस और स्मैक की पुडि़या भी मिली थी।
रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संजय कुमार, एसओ विशारतगंज