रसीद न मिलने से हो रहे परेशान
- लिंक से जोड़ने के चक्कर में एजेंसियां नहीं दे रही रसीद
- कंज्यूमर परेशान होकर कर भटक रहे इधर-उधर लिंक से जोड़ने के चक्कर में एजेंसियां नहीं दे रही रसीद - कंज्यूमर परेशान होकर कर भटक रहे इधर-उधर BAREILLY: BAREILLY: डीबीटीएल फॉर्म भर रहे कंज्यूमर्स गैस एजेंसियों द्वारा रसीद नहीं मिलने से परेशान है। इस बात की शिकायत कंज्यूमर्स अधिकारियों से करते फिर रहे है। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जबकि गैस एजेंसियों का कहना है कि, जो कंज्यूमर रसीद मांग रहे हैं उन्हें रसीद दी जा रही है। वैसे भी फॉर्म भरने के बाद डीबीटीएल लिंक से जुड़ते ही कंज्यूमर्स के कांटैक्ट नंबर पर मैसेज के थ्रू जानकारी दी जा रही है। रसीद के लिए परेशानदरअसल एक जनवरी से कंज्यूमर्स को सब्सिडी का लाभ मिलना है। इसकी वजह से डीबीटीएल फॉर्म भरने के लिए कंज्यूमर्स की भीड़ एजेंसियों पर धड़ल्ले से जुट रही है। ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर्स को लिंक से जोड़ने के फेर में मैक्सिमम गैस एजेंसियां रसीद देने से बच रही है। लेकिन, उनके काम करने का यह तरीका कंज्यूमर्स को टेंशन में ला दे रहा है। कंज्यूमर्स को इस बात का डर सता रहा है कि, आने वाले दिनों में एजेंसियां सब्सिडी का लाभ देने से मना कर सकती है। जिसका उनके पास कोई प्रूफ नहीं होगा।
नहीं है डरने की जरूरत रसीद न मिलने से कंज्यूमर को डरने की कोई जरूरत नहीं है। यदि कोई गैस एजेंसिया रसीद नहीं भी दे रही है तो, कंज्यूमर्स डीबीटीएल फॉर्म भरने के एक दिन बाद संबंधित एलपीजी कंपनी की साइट पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। फॉर्म भरने के बाद भी एजेंसियां लापरवाही बरत रही है तो, इस बात की शिकायत एलपीजी कंपनी के अधिकारी या फिर डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर से की जा सकती है।