बरेली में दो माह से अधूरा पड़ा था निर्माण, अब हुआ शुरू
(बरेली ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी योजना के तहत जगह-जगह कार्य चल रहा है। कई लोगों की दुकानों के आगे नाला बनाने के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिए थे। रोड पर मिïट्टी के ढेर लगा दिए गए थे। शहर के सिविल लाइसं बटलर प्लाजा के सामने पटेल चौक से चौकी चौराहा तक नाला निर्माण कार्य भी अधूरा दो माह से पड़ा था। जिससे ग्र्राहकों का दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। लोगों को इसी समस्या को प्रमुखता से दिखाते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इसकी न्यूज & विकास की लेटलतीफी बिजनेस पर पड़ रही भारी&य 23 जनवरी के अंक में पब्लिश की। इसके बाद अफसरों ने उसे संज्ञान लिया और अधूरा पड़ा नाला निर्माण का शुरू कर दिया। नाला निर्माण शुरू होने से स्थानीय दुकानदारों और कस्टमर्स ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को थैंक्स कहा।
23 जनवरी को पब्लिश हुई न्यूज
शहर सिविल लाइंस एरिया के पटेल चौक से चौकी चौराहा तक नाला निर्माण और रोड चौड़ीकरण का काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहा है। निर्माण कार्य तो शुरू करा दिया गया लेकिन करीब दो माह से नाला निर्माण के लिए खोदा गया नाला ऐसा ही छोड़ दिया। इस खोदे गए अधूरे नाला में कई लोग गिर कर घायल तक हो चुके इतना ही नहीं दो कारें भी इसी रोड पर नाला में गिर चुकी हैं। यहां तक कि नाला के लिए की गई खोदाई के चलते कस्टमर्स भी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे बिजनेसमैन और कस्टमर्स दोनों ही परेशान थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस समस्या को प्रमुखता से पब्लिश कर अफसरों के मामला संज्ञान लाने का काम किया। अफसरों ने स्थानीय लोगों और होने वाले हादसों को रोकने के लिए गंभीरता से लिया, और अधूरे नाला और रोड निर्माण के कार्य को शुरू करा दिया है। हालांकि इससे स्थानीय दुकानदार ही नहीं राहगीरों ने भी राहत की सांस लेते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को शुक्रिया बोला।
कार्य को समय पर पूरा करने की जरूरत
स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो को समय पर पूरा करने की जरूरत है जिससे लोगों को निर्माण के चलते लंबे समय तक समस्या का सामना न करना पड़े। लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रख्रते हुए निर्माण में सावधानी बरतने की भी जरूरत है। समय से कार्य के न पूरा होने से पब्लिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और व्यापरियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
वर्जन
समय पर कार्य पूरा होने से लोगों को दिक्कत नहीं होती है, निर्माण कार्य फिर से शुरू हो हो गया है इसके दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का शुक्रिया। आई नेक्स्ट ने आम लोगों की आवाज को अफसरों तक पहुंचाया।
-रोहित खंडेलवाल, व्यापारी
-हरीश अरोरा, व्यापारी शहर पर लगे कूड़े को ढेर हटा दिया गया है। साथ ही कार्य भी शुरू हो चुका है। लोगों को मुद्दे को दिखाने के लिए आई नेक्स्ट का धन्यवाद।
-सत्य प्रकाश, राहगीर शहर मे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने का प्रयास जारी हैैं, पब्लिक को बेहतर सुविधा देना ही हमारी प्राथमिकता है।
-बीके सिंह, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी