बरेली में पति-पत्नी समेत तीन में कोविड की पुष्टि
बरेली (ब्यूरो)। देश में बढ़ते कोविड के मामले चिंताजनक हैैं। इसको लेकर लगातार लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। जिले में मंडे को पति-पत्नी समेत तीन लोगों में कोविड की पुष्टि हुई, फिलहाल तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिसकी कोविड सर्विलांस टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
कई दिनों से हो रही थी परेशानी
कैंट निवासी पति-पत्नी को विगत शनिवार से सर्दी-बुखार की समस्या हो रही थी। जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य लाभ न होने पर मंडे को ट्रूनेट के माध्यम से कोविड परीक्षण कराया, जिसमें कोविड की पुष्टि हुई है। वहीं नोएडा की कंपनी में कार्यरत 31 वर्षीय युवती, जोकि वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। कुछ दिनों पहले बाजार में खरीददारी करने गई थी, उसके बाद विगत फ्राइडे से उसे सर्दी व बुखार की समस्या होने लगी। इस पर वह नोएडा के प्राइवेट अस्पताल से ऑनलाइन सलाह लेती रही, लेकिन उससे कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं होने पर शनिवार को कोविट टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल तीनों मरीज होम आइसोलेशन में हैैं और कोविड वैक्सीन से प्रतिरक्षित हैैं। बता दें इससे पहले 20 मार्च को एक मरीज में कोविड की पुष्टि हुई थी, हालांकि वह वर्तमान में शाहजहांपुर में रह रहा है। जोकि मूल रूप से आंवला तहसील का मूल निवासी है। शाहजहांपुर में ही उसे आइसोलेट किया गया है।