- आईपी एड्रेस इंडिया का होने से फेक एकाउंट की संभावना

- अभी तक आईओ ने साइबर सेल से नहीं मांगी रिपोर्ट

BAREILLY: मीरा की पैठ बवाल का कनेक्शन फिजी से हो सकता है। यह सनसनीखेज खुलासा साइबर सेल ने किया। क्योंकि जिस फेसबुक के आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल हुआ था, वह पोस्ट फिजी के एड्रेस पर बनी आईडी से शेयर किया गया था। आईडी का आईपी एड्रेस इंडिया का है। हालांकि इस मामले की जांच धीमी चल रही है। क्योंकि केस जुड़े आईओ साइबर सेल से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है। वहीं मीरा की पैठ बवाल के आरोपी सभासद नवाब ने थर्सडे कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

आपत्तिजनक पोस्ट हुअा था बवाल

फ्0 जुलाई की रात मीरा की पैठ में अचानक अंकित गुप्ता के घर एक समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया था। पथराव व फायरिंग में एसएचओ बारादरी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। बवाल की वजह अंकित गुप्ता द्वारा एक धर्म से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर करना था। पुलिस ने इस मामले में अंकित के पिता छोटेलाल की तहरीर समेत तीन लोगों पर एफआईआर और एक एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई थी। ख्7 नामजद लोगों समेत करीब म्भ्0 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

फ्रेंड लिस्ट में नहीं था दिनेश शर्मा

साइबर सेल ने जब अंकित का एकाउंट चेक किया तो पाया कि उसने किसी दिनेश शर्मा नाम की आईडी से पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट में क्फ् प्वाइंट लिखे हुए थे। साइबर सेल ने पाया कि अंकित की फ्रेंड लिस्ट में सिर्फ तीन ही दिनेश नाम के शख्स हैं, लेकिन इनमें से ना तो कोई शर्मा है और ना ही ऐसी कोई पोस्ट कभी डाली गई थी। यही नहीं पुलिस ने सैकड़ों दिनेश शर्मा के एकाउंट भी चेक किए। पर यहां भी दिनेश शर्मा नाम का कोई शख्स नहीं मिला।

फेसबुक का फिजी कनेक्शन

साइबर सेल ने मामले की पूरी डिटेल के लिए फेसबुक के कैलिफोर्निया ऑफिस से संपर्क साधा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। साइबर सेल ने हैदराबाद की साइबर सेल से भी संपर्क किया था। हैदराबाद से संपर्क करने पर पता चला कि जिस दिनेश शर्मा की पोस्ट को अंकित गुप्ता ने शेयर किया था वो फिजी के एड्रेस पर बनाया गया था। उसने अपने एबाउट में भी फिजी के बारे में ही ज्यादातर लिखा है। जांच में यह भी सामने आया कि दिनेश शर्मा के एकाउंट का आईपी एड्रेस इंडिया का ही है।

असली मकसद का अभी पता लगाना बाकी

फिजी के एड्रेस और इंडिया के आईपी एड्रेस से साफ है कि दिनेश शर्मा का फेक एकाउंट क्रिएट किया गया है। अब पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या दिनेश शर्मा ने एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने के लिए ऐसा पोस्ट किया था? क्या दिनेश शर्मा नाम का कोई शख्स है भी या ये नाम भी गलत है? फेक एकाउंट से पोस्ट करने के पीछे क्या मकसद था? साइबर सेल अभी फेसबुक ऑफिस से पूरी डिटेल का भी वेट कर रही है।

आरोपी सभासद ने किया सरेंडर

मीरा की पैठ बवाल के आरोपी सभासद नवाब ने थर्सडे कोर्ट में सरेंडर कर दिया। नवाब पर बवाल कराने की साजिश और लोगों को भड़काने का आरोप था। पुलिस ने सभासद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। बवाल के कुछ दिनों बाद नवाब आराम से घूम रहा था और सपा नेताओं के साथ घटनास्थल के पास बातचीत करते हुए भी पकड़ा गया था। कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था।

Posted By: Inextlive