बीसीबी में तैयार होगा कम्प्यूटर लैब
- अधिकांश काम हो रहे हैं ऑनलाइन, कॉलेज अपडेट नहीं है इसके लिए
- कॉलेज ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए भेजा प्रस्ताव BAREILLY: बरेली कॉलेज ने भी अपने आपको हाईटेक करने की तैयारी कर ली है। एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भराने से लेकर आरयू ने कई एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क को ऑनलाइन करने लगा है। ऐसे में बरेली कॉलेज की मजबूरी भी बन गई है कि वह अपने आप को अपडेट करे। इसी क्रम में बीसीबी में अब कम्प्यूटर लैब तैयार होने जा रहा है। कॉलेज में स्थित सभी कंप्यूटर बदले जाएंगे। यही नहीं जरूरत के अनुसार एक्स्ट्रा नए कंप्यूटर के साथ लेजर प्रिंटर भी खरीदा जाएगा। इसके अलग से लैब तैयार की जाएगी। ताकि जितने भी ऑनलाइन काम हों वह आसानी से किए जा सकें। अब अधिकांश काम होते हैं ऑनलाइनअब हायर एजूकेशन से रिलेटेड अधिकांश काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे काम जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा इनवॉल्व है, उसे कॉलेज को करने में काफी दिक्कत पेश आ रही है। अब स्कॉलरशिप पूरी तरह से ऑनलाइन ही भराई जाती है। एग्जाम फॉर्म भराने से लेकर रोल नम्बर अलॉट करना और एडमिट कार्ड जारी करना भी ऑनलाइन हो गया है। इसके अलावा इस बार प्रैक्टिकल को लेकर तैयारियां भी ऑनलाइन चल रही हैं। इन सभी कामों को लेकर बीसीबी अपडेट नहीं है। यही वजह है कि इस बार एग्जाम फॉर्म को ऑनलाइन वेरिफकेशन करने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी। कम्प्यूटर सिस्टम काफी पुराने होने की वजह से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं कर रहा है।
ख्0 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे बीसीबी में ख्0 कम्प्यूटर्स का लैब बनाया जाएगा। साथ में करीब भ् लेजर प्रिंटर भी फिक्स किए जाएंगे। अब तक डोंगल के माध्यम से इंटरनेट का काम होता था, लेकिन अब कॉलेज बीएसएनल के मॉडम की सुविधा ले रहे हैं। एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेशन के जितने भी काम होंगे अब एक जगह ही निपटाए जाएंगे। ऑनलाइन एडमिशन की सिफारिश कम्प्यूटर लैब तैयार करने के साथ ही बीसीबी ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए भी पहल शुरू कर दी है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि जब स्टूडेंट्स के सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं, तो नए सत्र से एडमिशन भी ऑनलाइन हो जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है।