बरसात से पहले कंप्लीट करें रोड वर्क- डीएम
बरेली(ब्यूरो)। विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि अवशेष निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही पूरे हो गए कार्यों को हैैंडओवर किया जाए।
पेड़ों का करें आंकडऩ
डीएम ने कार्यदायी संस्था सिडको को निर्देश दिए कि तहसील फरीदपुर में बनाए जा रहे बस अड्डा का काम तेजी से किया जाए। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को वर्षा होने से पहले सभी सडक़ों के कार्य पूरे कराए। ड्रग हाउस निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराएं। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि नर्सरियों में किस-किस प्रजाति के पेड़ लगे हैं, उन का आंकडऩ कर लिया जाए। उन्होंनें अधिकारियों से कहा कि 37 प्रारूपों के स्थान पर 35 प्रारूपों को पूरा किया गया है, जिस में कुल 130 इन्डीकेटर रखे गए हैं। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सम्बंधित विभाग द्वारा विकास कार्य कराए जाएं। बैठक में एडीएम सिटी डॉ। आरडी पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।