बीएसएनएल गेस्ट हाउस में बुकिंग के बावजूद मेहमानों को लौटाने का मामला

BAREILLY:

केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल के चेयरमेन व एमडी आर के उपाध्याय को एक शिकायती लेटर भेजा है। केन्द्रीय मंत्री ने क्ब् फरवरी ख्0क्भ् के लिए कैंट स्थित बीएसएनएल गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए जीएम मणिराम को लेटर भेजा था। जीएम ने 8 जनवरी को खत का जवाब देते हुए तय तारीख को गेस्ट हाउस में सुइट संख्या ख्, फ्, ब् व भ् की बुकिंग कंफर्म होने की बात की। लेकिन क्ब् फरवरी को जब वीआईपी मेहमान गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्हें तय सुईट में जगह देने की बजाय बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

वादी पर दबाव डाल रहे अधिकारी

क्ब् फरवरी को बरेली निवासी डॉ। ज्ञानेन्द्र शर्मा की बेटी की शादी थी। वीआईपी मेहमानों के लिए ही केन्द्रीय मंत्री के सहयोग से गेस्ट हाउस के सुईट बुक कराए गए थे। तय तारीख को वीआईपी मेहमानों के गेस्ट हाउस पहुंचने पर केयर टेकर ने नो बुकिंग का हवाला देते हुए मना कर दिया। डॉ। ज्ञानेन्द्र शर्मा के बीएसएनएल जीएम के अप्रूवल लेटर को दिखाने के बावजूद केयरटेकर ने जगह देने से इंकार कर दिया। बीएसएनएल एमडी से केन्द्रीय मंत्री की ओर से मामले की शिकायत के बाद अब बीएसएनएल के अधिकारी वादी पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल के चेयरमैन व एमडी से मामले में दोषी लोगों पर एक्शन लेने को कहा है।

Posted By: Inextlive