कुतुबखाना स्थित मस्जिद में दूसरे पक्ष के मौलाना की नियुक्ति के बाद शुरू हुआ विवाद

जमकर हुआ पथराव, कई दुकानों में तोड़फोड़, कई लोग गंभीर रूप से घायल

फोर्स ने लाठियां भांजकर स्थिति को संभाला, फोर्स तैनात

BAREILLY: शहर के अमन -चैन एक मर्तबा फिर बिगाड़ने की कोशिश की गई। धार्मिक स्थल में मौलाना की नियुक्ति को लेकर शुरू हुआ बवाल इतना बढ़ गया कि पूरे शहर में पैनिक क्रिएट दिया। कुतुबखाना से शुरू हुआ बवाल अफवाह के रुप में पूरे शहर में फैलता चला गया। यह विवाद बढ़ता हुआ पथराव, आगजनी और फिर लाठीचार्ज तक पहुंच गया। उपद्रव कर रहे लोगों ने तेजाब से भरी बोतले भी फेंकी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि डीएम व एसएसपी को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा। एरिया में फोर्स तैनात कर दी गई है।

पहले से लगाई गई फोर्स

कुतुबखाना चौक स्थित धार्मिक स्थल में मंडे को दस साल के बच्चे के साथ मौलाना पर कुकुर्म का आरोप लगा था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौलाना इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया था। ट्यूजडे को दूसरे पक्ष के लोगों ने मौलाना फैसल तहसीनी की नियुक्ति कर दी। इसको लेकर मौलाना इम्तियाज के समर्थक ट्यूजडे दोपहर एसपी सिटी के पास शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें उन्होंने कहा कि वह लोग नमाज पढ़ने जाएंगे। ऐसे में दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंचकर झगड़ा कर सकते हैं। जिसके बाद चौकी इंचार्ज कुतुबखाना को फोर्स के साथ पहुंचने के निर्देश दिए।

दूसरे पक्ष के मौलाना को िकया बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डेढ़ बजे की नमाज से पहले दूसरे पक्ष के मौलाना फैसल तहसीनी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पक्ष मौलाना इम्तियाज के समर्थकों ने उनका विरोध किया। उनकी ओर से मौलाना मुजाहिद नमाज पढ़ाने के लिए पहुंचे, जिसके बाद दूसरे पक्ष के सैकड़ों लोगों ने धार्मिक स्थल को घेर लिया। इसकी खबर मिलने पर धार्मिकस्थल में मौजूद पक्ष के लोग भी भारी संख्या में पहुंच गए। सूचना पर सीओ, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया।

धार्मिकस्थल पर अपने-अपने दावे

धार्मिक स्थल के अंदर मौजूद लोगों ने खुद को डर के चलते अंदर बंद कर लिया तो दूसरा पक्ष उन्हें जबरन निकलाने पर अड़ गया। दोनों पक्ष खुद का धार्मिक स्थल होने का दावा करने लगे। एसपी सिटी ने धार्मिकस्थल के पीछे गेट से जाकर अंदर बंद लोगों को समझाकर फोर्स के साथ बाहर निकालने का आश्वासन दिया। चाबी न होने के चलते इसमें वक्त लग गया। काफी देर बाद चाबी आई और निकालने का प्रयास किया।

यहां से बिगड़े हालात

पुलिस सभी को बाहर निकलाने का प्रयास कर ही रही थी कि भीड़ में मौजूद लोगों में से दो-तीन लोगों ने कुतुबखाना चौक के पास से धार्मिकस्थल पर चढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने इन लोगों को उतारने का प्रयास किया तो भीड़ में मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। तेजाब की बोतलें फेंक दीं। पुलिस ने जब इन लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया तो सभी पीछे हटते हुए करीब आधा किमी तक पथराव करते रहे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली कई दुकानों में तोड़फोड़ कर सामान लूट लिया। पुलिस ने किसी तरह से सभी को ख्ादेड़ा।

पुलिस की गाडि़यों से निकाले गए लोग

पथराव की सूचना पर डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंचे और एक बार फिर से धार्मिकस्थल के अंदर बंधक लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए। एसएसपी ने पुलिस की गाडि़यों को धार्मिकस्थल के बैक गेट पर लगाया और लोगों को आने से रोक दिया। फिर सभी को बज्र, क्यूआरटी, पीएसी और दो एसएचओ की गाड़ी में बैठाकर निकाला गया। धार्मिकस्थल से बाहर निकाले गए करीब 7भ् लोगों में पढ़ने वाले बच्चे भी थे।

गाडि़यों पर कर िदया पथराव

जैसे ही लोगों से भरी पुलिस की गाडि़यां आजमनगर की ओर बढ़ीं कि कुतुबखाना चौक पर खड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने गाडि़यों को घेरने का प्रयास किया। मनिहारन गली में खड़े लोगों ने गाडि़यों पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी पर लाठियां भांजकर खदेड़ दिया।

वेडनसडे को हाेगा फैसला

धार्मिक स्थल से वापस आने के बाद भी दोनों पक्ष कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। लिहाजा, पुलिस ने दोनों पक्षों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। शाम के वक्त आईजी और डीआईजी ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद कोतवाली में मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की डिटेल्स ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने वेडनसडे को दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज लेकर बुलाया है। इसके बाद ही नियुक्ति पर अंतिम फैसला होगा।

बंद हो गइर् दुकानें

कुतुबखाना पर बवाल के दौरान पहले से ही कुछ दुकानें बंद होने लगी थीं, लेकिन जैसे ही पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हुई। वैसे ही पूरी मार्केट में खलबली मच गई। एक के बाद एक दुकानें बंद सभी दुकानें बंद हो गई, जो खुली रह गई उन्हें तुरंत पुलिस ने बंद करा दिया।

पब्लिक ने बचाई जान

कुतुबखाना मार्केट सिटी का सबसे भीड़-भाड़ वाला एरिया है। यहां पर जैसे ही बवाल मचा है वैसे ही सैकड़ों पब्लिक की जान सांसत में आ गई। पथराव के बाद लोगों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया। पुरुष तो भाग गए, लेकिन कई महिलाएं फंस गई, जिन्हें पब्लिक ने पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। मार्केट में ही जिनके घर है, उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया।

पूरे शहर में फैली खबर

बवाल की खबर धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गई। पथराव के अलावा लोगों ने आगजनी और कई लोगों के घायल होने की अफवाह फैला दी। आसपास इलाकों में भी कई मार्केट बंद हो गई। पुलिस ने एहतियातन शहर के कई धार्मिक स्थलों पर फोर्स तैनात कर दी है। एसपी सिटी ने वायरलेस से देहात की भी फोर्स भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मीटिंग की।

तीसरी आंख मिली बंद

शहर की संवेदनशीलता के बावजूद कई जगह सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। कुछ यही हाल कुतुबखाना का रहा। यहां भी सीसीटीवी कैमरे भी सिर्फ शो पीस बने रहे। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी बिना दंगा नियंत्रण यंत्र के साथ मौके पर पहुंच गए।

टाइम लाइन

क्ख्:00 पीएम- धार्मिक स्थल में पहले से नमाज पढ़ने वाले लोग एसपी सिटी से दूसरे इमाम की नियुक्ति की शिकायत करने पहुंचे

क्:00 पीएम- धार्मिक स्थल पर चौकी इंचार्ज कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे

क्:क्भ् पीएम - धार्मिक स्थल में दूसरे पक्ष के मौलाना कुछ लोगों को लेकर नमाज पढ़ाने पहुंचे

क्:ख्0 पीएम- धार्मिक स्थल के मौलाना को मस्जिद में मौजूद लोगों ने वापस कर दिया

क्:फ्0 पीएम- दोनों पक्षों में टकराव शुरू हो गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा

क्:ब्0 पीएम- एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की।

ख्:00 पीएम- धार्मिक स्थल के अंदर बंधक लोगों को निकालने के प्रयास शुरू हुए

ख्:फ्भ् पीएम- कुतुबखाना पर कुछ युवकों ने धार्मिक स्थल पर चढ़ने का किया प्रयास

ख्:ब्0 पीएम- चौक मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया

फ्:00 पीएम- मौके पर डीएम-एसएसपी पहुंचे

फ्.फ्0 पीएम- डीएम-एसएसपी ने धार्मिक स्थल में बंधक लोगों को बाहर निकलने की अपील की

ब्:ख्0 पीएम- पुलिस की गाडि़यों में लोगों को बाहर निकला गया

ब्:फ्0 पीएम-गाडि़यों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने दोबारा किया पथराव

ब्:फ्भ् पीएम- पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा

भ्:00 पीएम- दोनों पक्षों को कुतुबखाना एरिया से बाहर कर तैनात की फोर्स

धार्मिक स्थल में मौलाना की नियुक्ति को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसको लेकर पथराव किया। खुराफातियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरव दयाल, डीएम बरेली

धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों ने बवाल किया है। मस्जिद में बंधक लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया। दोनों पक्षों से बात कर मामले का निपटारा किया जाएगा।

धर्मवीर सिंह यादव, एसएसपी बरेली

-धार्मिक स्थल में कब्जा करने और बवाल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। बवाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विजय सिंह मीना, आईजी बरेली

Posted By: Inextlive