-किमश्नरी में मंडल के अधिकारियों के साथ की बैठक

- सीडीओ से 20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की मांगी रिपोर्ट

BAREILLY: निर्देश के बावजूद स्लो स्पीड से हो रहे विकास कार्यो पर कमिश्नर ने सीडीओ से जवाब तलब कर रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने वेडनसडे को कमिश्नरी में मंडलीय अधिकारियों के साथ चारों जिलों में चल रही विकास व निमार्ण कार्यो की समीक्षा की। कमिश्नर ने पिछले मीटिंग में दिए गए निर्देशों के तहत ख्0 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति पर असंतोष जताया।

89 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रहती हैं दूसरे जिले में

मीटिंग में कमिश्नर ने भ्0 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के संबंध में सीडीओ व मंडल स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मण्डल में 89 आगंनबाड़ी कार्यकत्री को चिन्हित किया गया है, जो दूसरे जिलों में निवास करती हैं और उन्हें नोटिस जारी की गई है।

ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन यूज करने वालों पर होगी एफआईआर

उन्होंने कहा कि पशुओं का दूध निकालने के लिए ऑक्सीटोसीन का इंजेक्शन प्रयोग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें रासुका में निरूद्ध किया जाए। लॉ एंड आर्डर के संबंध में कमिश्नर ने सभी जिलों के कप्तान को ट्रांसफार्मर से तेल व बिजली के तारों की चोरी के मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का अादेश दिया।

स्कूल न आने पर टीचर का रोका जाए वेतन

उन्होंने मण्डल के क्0890 स्कूलों के क्ब्फ्7000 बच्चों को मिड डे मील तथा पुस्तकाें को समय से वितरण कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने जेडी बेसिक से मण्डल में बालिका शिक्षा तथा विकलांग शिक्षा का प्रतिशत पूछा तो वो कुछ भी जवाब नहीं दे पाए। यही नहीं जेडी व डीआईओएस को हाई स्कूल व इंटर में पास छात्रों का परसेंटेज भी नहंी पता था इस पर दोनों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूल समय में कोई भी अध्यापक किसी कार्यालय में दिखाई दे तो उसका वेतन रोक दिया जाए।

Posted By: Inextlive