फर्जी रसीद मामले में कमिश्नर सख्त
- दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के कमिश्नर ने दिए निर्देश
- पीडि़त कंज्यूमर्स के बयान के बाद भी विभागीय कर्मचारी कार्रवाई से दूर BAREILLY: फर्जी रसीद मामले में मंडे को कमिश्नर ने बिजली विभाग के ऑफिसर्स को जवाब तलब कर लिया। कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने विभाग के ऑफिसर्स को एक वीक का अल्टीमेटम दिया है। बिजली विभाग में पिछले दिनों फर्जी रसीद के माध्यम से बिल काटने और बिलिंग करने वाली कंपनी एन साफ्ट द्वारा कंज्यूमर्स को ठगने का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी कोई ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाए जा सके है। इस बात पर कमिश्नर ने विभाग के चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता और एसई ग्रामीण एचपी गुप्ता को तलब कर लिया। एक वीक का टाइमअभी तक इस मामले में जिन चार पीडि़त उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए है। उसके आधार पर जांच कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करने के निर्देश कमिश्नर ने ऑफिसर्स को दिए है। पीडि़तों द्वारा फिलहाल भरतौल के रहने वाले अमित नाम के एक व्यक्ति का नाम उजागर किया गया है। एसई एचपी गुप्ता ने बताया कि, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए कमेटी भी गठित की गई है।
ट्रांसफार्मर जलने से बत्ती गुलबालजती और बजरिया में ट्रांसफार्मर जलने से पूरे एरिया की बत्ती गुल हो गयी। मंडे को दोपहर बजरिया ब्00 केवी का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। वहीं बालजती सुभाषनगर में ख्भ्0 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने विभाग के कर्मचारियों और ऑफिसर्स को दी। मगर देर शाम तक खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका था। बिजली बाधित होने से संबंधित एरिया के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।