- कमिश्नर ने बीडीए अधिकारियों को फिक्स डेट पर काम पूरा करने के दिए निर्देश

BAREILLY: अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्ययोजना तैयार करें और काम में तेजी लाएं, जिन अधिकारियों को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण में दिक्कत हो रही है वह घर बैठें या ट्रांसफर करा लें। फ्राइडे को बीडीए पहुंचे कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को कुछ इसी तरह फटकार लगाई। शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण अभियान में हो रही हीलाहवाली से नाराज कमिश्नर ने अधिकारियों से बिना देरी किए हुए ध्वस्तीकरण की कार्ययोजना तैयार करने और विकास कार्यो की योजना का खाका तैयार करने के निदेर्1श दिए।

चिन्हित करें अवैध निर्माण

फ्राइडे को बीडीए की कार्ययोजनाओं की जानकारी लेने के लिए कमिश्नर ने बीडीए का दौरा किया। फाइलों की जांच में उन्होंने अवैध निर्माण चिन्हित कर ध्वस्तीकरण, विभिन्न कार्यो के लिए एनओसी जारी करने में डिपार्टमेंट की लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। मीटिंग में बीडीए की ओर से स्थापित कॉलोनियों के मेनटेनेंस, भवन व अन्य निर्माण संबंधी नक्शों के एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। जनता की समस्याओं को लंबित करने के बजाय तुरंत निपटारे की सलाह दी। वहीं फिक्स डेट पर कार्य पूरा ना करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

Posted By: Inextlive