'एक वार्ड हो गया, काफी है'
-कमिश्नर ने 4 मिनट में किया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का हवा हवाई दौरा
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाले इलाज और सुविधाओं का सच जानने की आला अफसरान में होड़ मची है। प्रमुख सचिव के दौरे के एक दिन बाद ही कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी भी हॉस्पिटल का हाल देखने पहुंचे। कमिश्नर साहब सिर्फ ब् मिनट में ही हॉस्पिटल की नब्ज परखकर चलते बने। सुबह क्0:ब्म् मिनट पर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे कमिश्नर साहब ने इमरजेंसी रजिस्टर उलटा-पलटा। यहां से निकलकर मेल ट्राइज वार्ड पहुंचे और दो मरीजों से दिक्कत के बारे में जानकारी ली। इतने में माथे पर पसीने की कुछ बूंदे उभरी और कमिश्नर साहब ने साथ खड़े सीएमओ डॉ। विजय यादव और एडी हेल्थ डॉ। सुबोध शर्मा से कहा 'एक वार्ड हो गया, काफी है'। इसके बाद कमिश्नर सीएमओ ऑफिस के एसी रूम में गए और चाय नाश्ता कर कुछ देर बाद रवाना हो गए।'हौसला' को दिखाई हरी झंडी
कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने फ्राइडे को रूरल एरिया की जनता के लिए सेहत संदेश वाहिनी हौसला को हरी झंडी दिखाई। सुबह क्0:फ्भ् बजे कमिश्नर ने पांच हौसला वाहनों को हॉस्पिटल से रवाना किया। यह वाहन गांव कस्बों में लोगों को सरकार की योजना से जागरूक कराएंगे। जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना और परिवार नियोजन व कल्याण कार्यक्रम और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन वाहनों में दो बरेली और एक एक शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के लिए है, जिसमें प्रोजेक्टर के जरिए एक काउंसलर लोगों को जानकारी देंगे।