बीसीबी की हर एक्टिविटी पर होगी कमिश्नर की नजर
एकेडमिक्स और अटेंडेंस की रिपोर्ट की खुद कमिश्नर करेंगे समीक्षा
एकेडमिक्स और अटेंडेंस की रिपोर्ट की खुद कमिश्नर करेंगे समीक्षा BAREILLY: BAREILLY: बरेली कॉलेज के पठन-पाठन और पूरे एकेडमिक क्रियाकलापों पर कमिश्नर की पैनी नजर रहेगी। कैंपस में टीचर्स के प्रति स्टूडेंट्स का रवैया, उनकी एक्टिविटी, स्टूडेंट्स की एक्टिविटी समेत क्लासरूम के पूरे माहौल पर कमिश्नर की नजर रहेगी। कॉलेज कैंपस में लगातार गिर रहे एकेडमिक स्तर को सुधारने के लिए यह कवायद की जाएगी। इसके तहत सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर दिया जाएगा कि स्टूडेंट्स एडमिशन के बाद क्लास अटेंड करने आते हैं कि नहीं और टीचर्स पढ़ाने में कितना इंट्रेस्ट दिखाते हैं। बीसीबी की बोर्ड की मीटिंग में इस मुद्दे को रखा जाएगा। हर तीन महीने में कमिश्नर को रिपोर्टनए सेशन से कॉलेज अटेंडेंस को लेकर सीरियस होने जा रहा है। स्टूडेंट्स के लिए जहां 7भ् परसेंट अटेंडेंस कंपलसरी है, वहीं इस बार टीचर्स की भी अटेंडेंस रिपोर्ट ली जाएगी। इसके लिए कॉलेज में बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। स्टूडेंट्स और टीचर्स की अटेंडेंस रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही हर तीन महीने की रिपोर्ट कमिश्नर के पास भी जाएगी। वहीं कॉलेज में पूरे पठन-पाठन के माहौल की भी रिपोर्ट हर तीन महीने में भेजी जाएगी। कमीश्नर खुद उन रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे।
क्यों जरूरत महसूस की गई गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या तो ज्यादा होती है लेकिन क्लास अटेंड करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ना के बराबर होती है। स्टूडेंट्स केवल एग्जाम देने ही कैंपस में आते हैं। स्टूडेंट्स का आरोप रहता है कि टीचर्स क्लास में पढ़ाने नहीं आते और जो आते हैं वे बेमन से पढ़ाते हैं। जबकि टीचर्स का आरोप रहता है कि स्टूडेंट्स रेगुलर कैंपस में नहीं आते। इससे कैंपस की एकेडमिक क्वालिटी काफी गिरती जा रही है। बीसीबी की हालत किसी से छिपी नहीं है। अब स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों की अटेंडेंस सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर पूरे माहौल पर नजर रखेंगे तो हालात में काफी सुधार होने की संभावना प्रबल हो जाएगी। आज बदले जा सकते हैं सेक्रेट्रीकॉलेज के बोर्ड ऑफ कंट्रोल की मीटिंग ट्यूजडे को क्ख् बजे होगी। इसमें बोर्ड के सेक्रेट्री के साथ मैनेजमेंट कमेटी के क्7 मेंबर्स का भी चुनाव होगा। फिलहाल बोर्ड और मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेट्री देवमूर्ति हैं। ऐसे में बोर्ड के सेक्रेट्री ट्यूजडे को बदले जा सकते हैं। बोर्ड में क्ख् मेंबर्स की कमी है। उनकी अनुपस्थिति में ही कमेटी के क्7 मेंबर्स का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी।