आपत्ति निस्तारण के बाद अधिकारियों को मिलेगा वेतन
- बीडीए, नगर निगम समेत अन्य स्थानीय निकायों की ऑडिट आपत्तियों लंबित होने पर अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक।
BAREILLY: नगर निगम, बीडीए समेत अन्य स्थानीय निकायों में बडी संख्या में आडिट आपत्तियां लम्बित रहने पर कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वेडनसडे को आयुक्त सभागार में स्थानीय निधि लेखा सम्परीक्षण के कमिश्नर को सौंपी आडिट आपत्तियों की रिपोर्ट के निस्तारण की समीक्षा हुई। कमिश्नर ने ऑडिट कार्य में लापरवाही बरतने वाले ख्क् अधिकारियों का वेतन आहरण पर रोक लगा दी। जिसमें बड़ी संख्या में हजारों ऑडिट आपत्तियां निस्तारण के लिए लम्बित पायी गईं। उन्हें जल्द से जल्द ऑडिट कार्य पूरा करने और ऑडिट फीस को जल्द से जल्द जमा करने के निदर्1ेश दिए। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही मिलेगा वेतनकमिश्नर ने ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर बीडीए के वित्त एवं लेखाधिकारी, स्थानीय निकाय बीसलपुर, पूरनपुर, नवाबगंज, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, फरीदपुर, रिछा, सेंथल, धौराटांडा, विलसंडा, मुडिया, दातागंज, इस्लामनगर, अल्हाज के अधिशासी अधिकारियों समेत स्थानीय निकायों के तहसीलदार, एसडीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली, शाहजहांपुर और मंडी समिति शाहजहांपुर, दातागंज, पुवाया समेत बरेली मंडी सचिवों के भी वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। कमिश्नर ने अधिकारियों को क्भ् जनवरी तक आडिट आपत्तियों का निस्तारण करने को कहा। नगर निगम को फ्भ् लाख रूपये आडिट फीस जमा करने और आडिट फीस जमा करने के बाद ठेकेदार का भुगतान करने के निर्देश दिए। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अधिकारियों का वेतन आहरण होगा।
आयुक्त कार्यालय में लगेगा शिविर बैठक में जनवरी माह के अंत में ब् दिवसीय शिविर आयुक्त कार्यालय परिसर में लगाए जाने के निर्णय लिया गया। जिसमें ख्क् जनवरी को शाहजहांपुर, ख्फ् को बदायूं, ख्7 को बरेली, ख्9 को पीलीभीत जिलों के स्थानीय लेखा निधि सम्परीक्षण की आडिट आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही होगी। साथ ही स्थानीय निकाय व जिले के अन्य कार्यालय निर्धारित तिथि पर आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर आपत्तियों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन प्रभात कुमार शर्मा, वीसी बीडीए शफाकत कमाल, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द राय सहित मण्डल के स्थानीय निकायों, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा मंडी समितियों के अधिकारी मौजूद रहे।