आराम से की shopping
नहीं दिखी आपाधापीसैटरडे को कफ्र्यू में ढील का टाइम सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक था। जैसे ही ढील का टाइम शुरू हुआ, वैसे ही सड़कें एकदम गुलजार हो गईं। दुकानों पर भीड़ लग गई। चार घंटे की ढील में लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि एक बात नई देखने को मिली। लोगों में खरीदारी को लेकर कोई आपाधापी नहीं दिखी। फिर भी कहीं ना कहीं डर जरूर था। कुछ दुकानदारों ने दोपहर 2 बजे से ही अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया था।बारिश ने डाला खललजोरदार बारिश की वजह से कफ्र्यू में ढील के लास्ट हाफ आवर का बरेलियंस फायदा नहीं उठा सके। कुछ जगह 3 बजे के बाद भी लोग सड़कों पर नजर आए। इस वजह से पुलिस सख्ती से उनके साथ पेश आई। दूर-दराज के लोग भी इधर-उधर अपने काम से निकले थे।आढ़तियों को पास दिया जाएगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरेली के कमिश्नर के राममोहन राव ने बताया कि कफ्र्यू में चार घंटे की ढील के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक रहा। जनता चाहती है कि जल्दी से जल्दी कफ्र्यू पूरी तरह से खुल जाए और सभी अपने-अपने काम पर लग जाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इंसान चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे उसका पालन करने का अधिकार है। सभी को दूसरे के धर्म का पालन करवाने में मदद करनी चाहिए। प्रशासन ने सैटरडे को भी जनता की मदद के लिए खाद्य सामग्री का वितरण करवाया। संडे को राशन की सप्लाई के लिए आढ़तियों को पास जारी किया जाएगा। एटीएम में डाली जाएगी रकमउन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए संडे को बैंक खोलने व एटीएम में रुपए डालने के बारे में बैंकों के प्रबंधन से बात की जाएगी। एटीएम में कैश डालने वाली वैन और बैंक कर्मचारियों को पास जारी किया जाएगा। प्रशासन जनता की हर तरह की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। कफ्र्यू में पूरी तरह से ढील के बारे में आगामी सोमवार के बाद हालात को देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। challenging mondayकफ्र्यू के दौरान सावन का आखिरी सोमवार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं। इस दिन सब कुछ आराम से गुजर जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी में जुटी है। पुलिस ने इसके लिए कावड़ स्कीम पहले ही तैयार कर ली है। इस मौके पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स भी अधिक संख्या में तैनात की जाएगी। कांवडिय़ों के जल चढ़ाने के साथ-साथ पुलिस पारंपरिक जुलूस के लिए भी अरेंजमेंट्स कर रही है।
कांवड़ स्कीम होगी लागू एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरेली जोन के आईजी देवेंद्र चौहान ने बताया कि सावन के आखिरी सोमवार को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है। इसके लिए कांवड़ स्कीम बनाई गई है। कांवड़ स्कीम के तहत रूट मैप तैयार कर लिया गया है। धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। इन रूट पर किस-किस की ड्यूटी लगाई जानी है। इसका पूरा चार्ट भी रेडी है। इसके अलावा मोबाइल पुलिसकर्मी भी इन रूट्स पर तैनात रहेंगे। चार कंपनी और होंगी तैनातसावन में निकलने वाले पारंपरिक जुलूसों के लिए पुलिस रेडी है। पुलिस इस काम में जुलूस में शामिल होने वाले अन्य संभ्रांत लोगों की मदद लेगी। आईजी ने कहा कि सुरक्षा के लिए शहर में इस वक्त 18 कंपनी पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्सेज मौजूद हैं। सोमवार के दिन इससे अधिक फोर्स शहर में तैनात रहेगी। शहर में चार कंपनी पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स और मंगाई गई हैं।