- बांटे गए वोटर आईडी कार्ड

- कार्ड के लिए बीएलओ परेशान

BAREILLY: कलर वोटर कार्ड लेने के लिए मंडे को तहसील में जबरदस्त मारामारी रही। तहसील में इसके लिए सुबह से बीएलओ का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। कार्ड को लेकर बीएलओ के बीच कई बार आपस में झड़प भी हो गई। इस दौरान हर कोई पहले कार्ड पाने की कोशिश में लगा रहा। इलेक्शन कमीशन के द्वारा अंतिम प्रकाशन के समय बरेली डिस्ट्रिक्ट के नौ विधानसभा क्षेत्र में हजारों नए वोटर्स जुड़े थे, जिन्हें कलर वोटर कार्ड बांटा जाना बाकी था।

बांटे गए कार्ड

तहसील में मंडे को शहर, कैंट और आंवला विधानसभा क्षेत्र के वोटर कार्ड बांटे गए। दो दिन पहले इलेक्शन कमीशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन को फ्फ्,ख्फ्ख् वोटर कार्ड भेजे गए थे, जिन्हें बांटने का काम मंडे को हुआ। इससे पहले मार्च में भी क्,ब्म्,ख्भ्9 कलर वोटर कार्ड वोटर्स के बीच बांटे गए थे।

मारामारी की नौबत

वोटर्स के बढ़ते प्रेशर के चलते तहसील वोटर कार्ड लेने पहुंचे बीएलओ अपना सब्र खोते दिखे। लाइन ना होने की वजह से प्रॉब्लम्स और भी बढ़ गई। हर कोई पहले कार्ड पाने के लिए बेसब्र रहा। इस दौरान कार्ड बांट रहे कर्मचारियों पर बीएलओ टूट पड़ें। कुछ लोग तो ऐसे भी रहे जो खुद ही कार्ड हाथ में लेकर अपने विधानसभा और भाग संख्या को मिलान कर कार्ड लेने का प्रयास कर रहे थे।

स्लिप भी बांटने का निर्देश

वहीं दूसरी ओर वोटिंग स्लिप भी वोटर्स को जल्द से जल्द बांटने के निर्देश बीएलओ को दिए गए। निर्देश मिलते ही स्लिप बांटने का काम मंडे से ही स्टार्ट कर दिया गया। ऑफिसर्स का निर्देश है कि वोटिंग स्लिप क्0 अप्रैल तक सभी वोटर्स को मिली जानी चाहिए, ताकि इलेक्शन के दिन वोटर्स को किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम्स ना हो और उन्हें स्लिप के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े।

स्लिप व कार्ड बांटने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए बीएलओ को निर्देश दे दिए गए हैं। कुछ लोगों को कार्ड दिए जा चुके हैं।

-- मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर

Posted By: Inextlive