होली पर होगी पोकेमॉन और डोरेमॉन की भिड़ंत
- कार्टून कैरेक्टर्स मॉडल पिचकारियों से गुलजार हैं बाजार
- कलर फायरवर्क्स और चाइनीज कलर्स भी बाजार पर बना चुके हैं पैठ BAREILLY: फेस्टिवल कोई भी हो बरेलियंस उसे रंगारंग बना ही देते हैं। ऐसे में जब मौका होली का हो तो फिर क्या कहना। लोगों के साथ-साथ मार्केट का मिजाज भी रंगों से सराबोर हो गया है। सिटी के विभिन्न इलाकों की दुकानों पर विभिन्न मॉडल्स की पिचकारियां सज गई हैं। साथ ही बाजार भी रंगों से गुलजार हैं। फिलहाल मार्केट चाइनीज पिचकारियों से पूरी तरह पट चुका है। इसमें ज्यादातर लोग म्यूजिकल, कार्टून कैरेक्टर और चीटिंग पिचकारियों को खरीद रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो शहर में होली के मौके पर करीब क्0 करोड़ रुपए तक का कारोबार होने की संभावना है। बाजार में रंगों की भरमारहोली के मौके पर मार्केट करीब एक हफ्ते पहले से ही रंगीन हो गया था। कलर होलसेलर बाबा के अनुसार बाजार में कलर्स के नाम भी अजब गजब ढंग से हैं। इसमें जोकर, तोता मैना, रंगीला, फ्जी, डक, दुल्हन, तरंग, गुग्ली, बॉलीवुड, टेलीफोन, ख्ब् कैरेट समेत ही कार्टून कैरेक्टर्स पर बेस्ड चुनमुन, अप्पू, डोरेमॉन, निंजा हटोरी और पॉवर रेंजर्स के नाम से कलर्स मौजूद हैं। दुकानदारों के मुताबिक कार्टून कैरेक्टर्स नेम बेस्ड कलसर्1 की जबरदस्त मांग है।
कलर फायरवर्क्स बिखेरेंगे गुलाल
क्00 से अधिक डिजायन्ससिटी में पहली बार होली दीवाली की तरह सेलीब्रेट की जाएगी। हो भी क्यों न जब मार्केट में अनार से चिनगारियां नहीं बल्कि रंग बिखरेंगे। शहरवासी आसमान को रंगारंग बनाने के लिए इसकी जबरदस्त खरीददारी भी कर रहे हैं। कलर फायरवर्क्स की दुकानें रॉकेट, अनार और तिरंगी चटाई से गुलजार हैं। कलर फायरवर्क्स विक्रेता मुनीद ने बताया कि रॉकेट जलाने पर ज्यादा हाइट तक नहीं जाता, लेकिन थोड़ा ऊपर जाने के बाद जब फटता है तो इसके अंदर से रंगों भरा गुलाल बिखर जाता है। वहीं चटाई को जलाने पर विभिन्न रंगों से रंगोली बन जाती है। और अनार को जलाने पर यह हल्का धुआं छोड़ता है साथ ही चिंगारी फेंकने के बजाय गुलाल को फेंकता है।
चाइनीज पिचकारियां हैं हिट सिटी के बानखाना, कुतुबखाना, किला रोड, मूंगफली चौराहा, शहामतगंज, सिविल लाइंस, चौपुला और डीडीपुरम के दुकानदारों की मानें तो पिचकारी का मार्केट इन दिनों चाइना मार्केट में तब्दील हो चुका है। पिचकारी होलसेलर मोहित अग्रवाल के अनुसार चाइनीज कलर्स भी मार्केट में पैठ बना चुके हैं। कस्टमर्स ने बताया कि होली के मौके पर परचेज किए जाने वाले आइटम्स यूज एंड थ्रो होते हैं। इसलिए होली के मौके पर नया परचेज कर लेते हैं।होली का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले पिचकारी नजर आने लगती है। शॉपकीपर रमेश के अनुसार बच्चों के लिए तो पिचकारियां किसी एके ब्7 से कम नहीं हैं। बच्चों की इन्हीं ख्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए बाजार में क्00 से अधिक डिजायन्स की पिचकारियां अबलेबल हैं, जो कार्टून और एनिमल्स कैरेक्टर बेस्ड हैं। इसीलिए इस बार की होली पर डोरेमॉन, जियान, छोटा भीम, निंजा हटोरी, मिक्की माउस, पोकेमॉन और नोबिता की फाइट होनी तय हैं। इसके अलावा अन्य एनिमल्स लॉयन, एलीफैंट, माउस और रैबिट भी रंगों की फुहार से सराबोर रहेंगे। वहीं, ऑल टाइम हिट गन पिचकारी की डिमांड फिलहाल बरकरार है।