-पीलीभीत बाईपास पर स्थित कॉलोनी में डेवलपमेंट के नाम पर गोलमाल

-भड़के कॉलोनी के रेजीडेंट्स, कमिश्नर की चौखट पर मामला

- कंप्लेन पर कमिश्नर ने दिया बीडीए सेक्रेट्री को जांच का आदेश

BAREILLY: पीलीभीत बाईपास स्थित कॉलोनी में हो रहे 'विकास' को लेकर बवंडर खड़ा हो गया है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि आकाशपुरम कॉलोनी के लिए बीडीए से मंजूर लाखों की रकम से आकाशपुरम विस्तार को चमकाया जा रहा है। मामले का खुलासा होने के बाद कॉलोनी के रेजीडेंट्स का गुस्सा भड़क उठा। बीडीए इंजीनियरों की मनमानी से आजिज लोगों ने आखिरकार कमिश्नर अजय सिंह की चौखट पर दस्तक की। विवाद बढ़ा तोकमिश्नर ने बीडीए सचिव को पूरीे मामले की जांच करने का निर्देश जारी कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

अक्टूबर, ख्0क्फ् में आकाशपुरम में रोड्स कंस्ट्रक्शन के लिए बीडीए ने अवस्थापना निधि से ब्0 लाख रुपए आवंटन किया था। इस रकम से आकाशपुरम में सिर्फ एक रोड का निर्माण कराया गया। बाकी रकम को आकाशपुरम विस्तार को चमकाने में लगा दिया गया। विस्तार में रोड कांस्ट्रक्शन का काम करवा रहे बीडीए जेई के पास मौजूद डॉक्यूमेंट्स में भी आकाशपुरम ने नाम पर ही बजट अपू्रव दर्ज है।

नक्शे में भी खेल की आशंका

रेजीडेंटस ने विस्तार कॉलोनी में बनाए जा रहे रोड्स के नक्शे में भी हेरफेर की आशंका जताई है। दरअसल, नक्शे में इस बात का उल्लेख नहीं है कि किन-किन रोड्स का कहां से कहां तक कांस्ट्रक्शन कराया जाना है। नक्शे में कॉलोनीज और रोड्स का सही लोकेशन का भी जिक्र नहीं है।

कमिश्नर से कंप्लेन

कॉलोनी के निवासी डॉ। एके सिंह चौहान, आरिफ, एडवोकेट विनोद अग्रवाल, खुशी लाल, वीरू के लाल आदि ने कमिश्नर से रोड कांस्ट्रक्शन में धांधली की शिकायत की है। रिटेन कंप्लेन में कहा गया है कि आकाशपुरम में महज एक रोड का निर्माण किया गया, जबकि विस्तार कॉलोनी में सभी रोड्स को नए सिरे से निर्माण किया गया।

टैक्स वसूली पर रहनूमा कोई नहीं

आकाशपुरम कॉलोनी में सुविधाओं के लिए लोगों को खुद के स्तर पर प्रयास करने होते हैं। कॉलोनी की स्थापना के बाद बीडीए ने इसे नगर निगम को हैंड ओवर नहीं किया। जबकि कॉलोनीवासियों से नगर निगम बिना कोई सुविधा दिए टैक्स की वसूली बरसों से कर रहा है। ,

जेई पर गुमराह करने का आरोप

रोड के नाम पर हो रही धांधली पर लोगों ने प्रदर्शन कर काम करवा रहे बीडीए जेई का वेडनेसडे को घेराव किया। आरोप है कि जेई लोगों को सही जवाब देने से भी बचता रहा। बता दें कि विस्तार कॉलोनी की मेन रोड और लिंक रोड का कंस्ट्रक्शन पिछले दो-तीन दिनों में दिन-रात एक करके विभाग ने पूरा करवाया है। लोगों का आरोप है कि बीडीए इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है।

मेजरमेंट के टाइम लोगों को लगा होगा कि आकाशपुरम में भी कंस्ट्रक्शन होगा, लेकिन ऐसा नहीं है, मैं मौके पर जाकर खुद इसकी जांच करूंगी।

गरिमा यादव, सेक्रेट्री बीडीए।

मुझे आकाशपुरम में रोड्स कंस्ट्रक्शन को लेकर लेटर मिला था। कुछ लोगों ने रोड निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी। इस मामले में मैंने बीडीए सेक्रेट्री को जांच को कहा है।

अजय कुमार, कमिश्नर

बीडीए कर्मचारियों ने आकाशपुरम में रोड्स का नापजोख की थी। लेकिन रोड निर्माण विस्तार कॉलोनी में कराया गया।

- तस्कीन जहां, हाउस वाइफ

विभाग के कर्मचारियों ने कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर ऐसा काम किया है।

-विनोद अग्रवाल, एडवोकेट

: बीडीए द्वारा क्ख् साल पुरानी रोड को बनाने की जगह विस्तार कॉलोनी की नई सड़क को ही उखाड़कर दोबारा बनवाया गया।

शाहीन, हाउस वाइफ

Posted By: Inextlive