विभागों के फेर में कॉलोनीज 'कंडम'
ग्रीन पार्क समेत कई कॉलोनीज नगर निगम को हैंडओवर नहीं
बीडीए ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, कॉलोनाइजर्स भी पीछे हटे निगम वसूल रहा टैक्स पर सुविधाएं देने में आड़े आए रूल्सBAREILLY: निजी कॉलोनीज में अपना आशियाना बसाने की खुशी हजारों लोगों के लिए अब पछतावे का सबब बन रही है। प्राइवेट कॉलोनाइजर्स पर भरोसा कर ग्रीनपार्क कॉलोनी में अपने घर का सपना संजोने वालों की अव्यवस्थाएं देखकर नींद उड़ गई हैं। दरअसल ग्रीनपार्क कॉलोनी में कंडम हो रही बुनियादी सुविधाओं की सुध लेने में विभागों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस कॉलोनी में रोड, बिजली, पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को बनाए रखने की जिम्मेदारी से बीडीए और नगर निगम दोनों ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है। कॉलोनाइजर कंपनी, बीडीए और नगर निगम के फेर में फंसकर कॉलोनीज का डेवलपमेंट जहां ठप पड़ गया है। वहीं सुविधाएं न मिलने के बावजूद यहां के हजारों सिटीजंस से टैक्स के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई हजम की जा रही है।
Colony के handover में अड़ंगाग्रीनपार्क कॉलोनीज को पूरी तरह बसाए जाने के बावजूद इनको नगर निगम को अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है। इन कॉलोनीज को बसाने वाली कॉलोनाइजर कंपनी सोबती कंस्ट्रक्शन ने मेन ग्रीनपार्क समेत, ग्रेटर ग्रीनपार्क और गोल्डन ग्रीनपार्क कॉलोनी को हैंडओवर करने की कवायद ठंडे बस्ते में डाल रखी है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कॉलोनाइजर कंपनी जानबूझ कर इसे निगम के दायरे में लाने से बच रही है, जिससे कॉलोनी में उनकी दखलअंदाजी खत्म न हो और कॉमर्शियल एक्टिविटीज पर निगम की नजर न रहे।
टैक्स वसूली पर मेंटनेंस नहीं रूल्स के तहत निगम की सीमा में आने की वजह से ग्रीनपार्क कॉलोनी के लोगों पर हाउस टैक्स लगाया गया है। इसे हर साल निगम वसूलता है, लेकिन कॉलोनी हैंडओवर न होने के कारण यहां किसी तरह का मेंटनेंस वर्क नहीं कराता। ग्रीन पार्क कॉलोनीज की तर्ज पर ही पीलीभीत बाईपास पर बनी पवन विहार, सनसिटी और महानगर कॉलोनीज की भी यही कहानी है। इन कॉलोनीज का भी हैंडओवर न किए जाने की वजह से यहां के लोगों को निगम की बुनियादी सुविधाएं तो नसीब नहीं होती लेकिन उनसे टैक्स पूरा वसूला जाता है। निगम-बीडीए ने भी मुंह फेराटूटी सड़कों और गड्ढों से अपनी नई पहचान बना रहे ग्रीनपार्क कॉलोनी की हालत सुधारने को नगर निगम और बीडीए ने मुंह फेर लिया है। निगम का कहना है कि जब तक कॉलोनाइजर या बीडीए इन कॉलोनीज को हैंडओवर नहीं करता और बोर्ड बैठक में इन पर मुहर नहीं लग जाती तब तक निगम इनकी मेंटनेंस का जिम्मेदार नहीं। वहीं बीडीए का भी कहना है कि उसने इन कॉलोनीज का मैप पास किया है। इन्हें हैंडओवर की जिम्मेदारी उसकी नहीं।
ग्रीनपार्क कॉलोनीज को हैंडओवर नहीं किया गया है। ऐसे में निगम वहां कोई मेंटनेंस नहीं करा सकता। टैक्स लेने के बावजूद हम मेंटनेंस के लिए जिम्मेदार नहीं। - उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त ग्रीनपार्क समेत अन्य कॉलोनीज को हैंडओवर करने की जिम्मेदारी बीडीए की नहीं। हमने सिर्फ इनका नक्शा पास कराया है। यह जिम्मेदारी कॉलोनाइजर्स की है। - गरिमा यादव, सचिव, बीडीए कॉलोनीज को हैंडओवर नहीं किया जा सका है। निगम की ओर से ही हैंडओवर करने की फॉर्मेलिटीज नहीं मांगी गई। यहां की मेंटनेंस के लिए हाउसिंग सोसाइटी है। - अनूप पांडे, मैनेजर, सोबती कंस्ट्रक्शन