BAREILLY: स्ववित्त पोषित शैक्षिक महाविद्यालय एसोसिएशन की मीटिंग में आरयू की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया गया। मीटिंग ज्योति कॉलेज के ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी की अध्यक्षता में की गई। सभी ने एकसुर में कहा कि आरयू एनओसी और संबद्धता देने में काफी प्रॉब्लम क्रिएट करता है। इसके अलावा आरएसडी एकेडमी, स्प्रिंगडेल की संबद्धता समाप्त करने का विरोध करने, प्रवक्ताओं की चयन समिति के लिए शासन के अनुसार पैनल बनाए जाने, आरयू की सभी कमेटियों में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज के प्रनिधियों को शामिल करने समेत अन्य मुद्दों पर डिसिजन लिया गया। मीटिंग का संचालन सचिव अशोक यादव ने किया। इस ऑकेजन पर राम प्रकाश दीक्षित, एसएस संधु, विनय खंडेलवा, समेत कई मौजूद रहे।

नई टाइमिंग को लेकर टीचर्स में गुस्सा

BAREILLY: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार व अन्य शिक्षकों द्वारा प्राइमरी स्कूल के नए समय पर विरोध जाहिर किया गया है। बेसिक स्कूलों का नया समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रखा गया है, इस पर शिक्षकों का कहना है कि तपती धूप में बच्चों को स्कूल में पढ़ाना बहुत मुश्किल होगा। बच्चों की भी तबीयत खराब होने की संभावना रहेगी। इनकी मांग है कि बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों का समय पहले की तरह ही रखा जाए।

बिजली चोरी में 17 पर एफआईआर

BAREILLY:

बिजली विभाग द्वारा वेडनसडे को शहर के विभिन्न एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली कनेक्शन काटे जाने के बावजूद दोबारा कनेक्शन जोड़ने वाले ऐसे क्7 लोगों के खिलाफ चेकिंग टीम ने एफआईआर दर्ज करायी। इसके अलावा म्9 और कनेक्शन काटे गए। विभाग ने 9.ख्0 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया।

Posted By: Inextlive