-गुस्साए छात्रों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ की नारेबाजी

SENTHAL: कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में थर्सडे को मनमानी फीस वसूलने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने कॉलेज प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि फीस जमा करने के बाद भी कॉलेज की तरफ से उन्हें रसीद नहीं दी जा रही है। छात्रों ने आजाद नौरंग इंटर कॉलेज के प्रबंधन पर मानमाने ढंग से फीस वसूलने का आरोप लगाया है। छात्रों ने बताया कि फीस जमा करने के बाद भी उन्हें रसीद नहीं दी जा रही है। वजीफे के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से फीस रसीद की मांग की, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने फीस रसीद मुहैया नहीं कराया, जिससे छात्र भड़क उठे। उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि रसीद अभी छप कर नहीं आई है, इस कारण से छात्रों को रसीद नहीं दे सके। शुक्रवार से रसीद मिलनी शुरू हो जाएंगी। छात्रों से फीस ज्यादा नहीं ली गई है।

Posted By: Inextlive