Bareilly: सिटी में कफ्र्यू के कारण कई दिनों से बंद चल रहे कॉलेजेज जब ट्यूजडे को खुले तो एडमिशन फॉर्म लेने और जमा करने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई. सुबह से ही काफी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस में पहुंच गए. काउंटर्स पर लंबी कतारे देखी गईं. कुछ स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने आए थे तो कुछ वेटिंग लिस्ट के शेड्यूल की इंफोरमेशन लेने. सिटी के बीसीबी में भी पूरे दिन कुछ ऐसा ही माहौल बना रहा.


फीस काउंटर्स पर दिखी भीड़न्यू सेशन में एडमिशन के लिए बीसीबी में काफी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। फीस जमा करने के लिए काउंटर्स पर स्टूडेंट्स की भीड़ देखने को मिली। यूजी कोर्सेज के सेकेंड और थर्ड ईयर के साथ फस्र्ट ईयर के भी काफी स्टूडेंट्स फीस जमा करने के लिए कैंपस पहुंचे।पीजी फॉर्म की भी रही डिमांडपीजी कोर्सेज में एडमिशन के लेने के लिए भी काफी स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। काउंटर्स पर एमए में एडमिशन के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म खरीदते देखे गए। वहीं डिपार्टमेंट में फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स की लाइन लगी रही।छूटे स्टूडेंट्स की हुई काउंसलिंग


यूजी के कोर्सेज में एडमिशन के लिए फस्र्ट फेज की काउंसलिंग में जो स्टूडेंट्स बाकी रह गए थे वह अपनी काउंसलिंग कराने पहुंचे। हालांकि काउंसलिंग पहले से शेड्यूल नहीं था, लेकिन काफी संख्या में स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने पहुंचे। उनके दबाव को देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया।नहीं मिली मार्कशीट

मार्कशीट लेने आए स्टूडेंट्स को कैंपस से मायूस होकर वापस जाना पड़ा। बीए और बीकॉम थर्ड ईयर और एमए फस्र्ट ईयर के काफी संख्या में स्टूडेंट्स मार्कशीट लेने के लिए सुबह ही कैंपस में पहुंच गए। लेकिन काउंटर्स खुले न होने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

Posted By: Inextlive