BAREILLY:

इलेक्शन की डेट्स फाइनल होने के साथ ही सिटी में आदर्श आचार संहिता के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। इस बाबत एसपी सिटी की ओर से कोतवाली में हुई मीटिंग में सभी थाना इंचार्ज को अपने एरियाज में पॉलिटीकल पार्टीज के हार्डिग्स, बैनर, पोस्टर, कट आउट्स और वाल पेंटिंग हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। कार्रवाई के लिए एसपी सिटी की ओर से सभी को तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया गया है। वहीं देर रात एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एडीएम सिटी आरपी सिंह, एएसपी हेमंत कुटियाल और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सहित सभी थाना इंचार्ज की मौजूदगी में सिटी के डिफरेंट चौराहों पर लगी होर्डिग्स, बैनर और पोस्टर्स उतारे गए। इसमें पटेल चौक, चौकी चौराहा, चौपुला, श्यामतगंज, इसाइयों की पुलिया सहित अन्य चौराहों पर लगी होर्डिग्स पर पुलिस का डंडा चला। एसपी सिटी ने बताया कि उतारी गई होर्डिंग्स का खर्चा संबंधित पार्टी से वसूला जाएगा। ऑटो पर लगी होर्डिग्स पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive