-अब तक भरे गए ढ़ाई लाख फॉर्म में करीब पंद्रह हजार ही हुए फारवर्ड

बरेली : मुख्य परीक्षा फॉर्म फारवर्ड करने में कॉलेजों के पसीने छूट रहे हैं। जानकारी के अभाव में उनको वेबसाइट पर घंटों जूझना पड़ रहा है। यही कारण है कि अबतक भरे गए ढ़ाई लाख परीक्षा फॉर्म में करीब पंद्रह हजार परीक्षा फॉर्म ही फारवर्ड किए गए हैं। जबकि फॉर्म बीस दिसंबर तक यह फॉर्म विश्वविद्यालय को अग्रसारित होने हैं।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंद्ध करीब तीन सौ से अधिक कॉलेजों के गुरुवार रात तक करीब ढ़ाई लाख परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। पंद्रह दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जाने, हालांकि जिस तेजी से परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं उसको देखते हुए पंद्रह दिसंबर से पहले ही परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होती दिख रही है। वहीं फॉर्म अग्रसारण की स्थिति लचर नजर आ रही है। कुछ कॉलेजों ने ऑनलाइन फॉर्म के कंट्रोल रूम में शिकायत कि उनके कॉलेज के फॉर्म फारवर्ड नहीं हो रहे। जब पड़ताल की गई तो पता चला कि कॉलेज लॉगिन आइडी के बारे में गहराई से जानता ही नहीं। इस प्रकार के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण कि फॉर्म फारवर्ड की स्थिति बेहद लचर है। ऑनलाइन फॉर्म के प्रभारी डॉ। एसएस बेदी ने बताया कि कॉलेजों को निर्देशित किया जा रहा है कि वो तत्काल परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय को अग्रसारित करें। हालांकि कुछ कॉलेजों में दिक्कत आ रही है लेकिन उनको फिर से फारवर्ड करने की प्रक्रिया बताई जा रही है।

Posted By: Inextlive