Bareilly: मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. फ्राइडे देर रात शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के बाद सैटरडे सुबह मौसम खुला और कोहरे का असर नहीं दिखा. मैक्सिमम टेंप्रेचर में भी बढ़ोतरी हुई. हालांकि मैक्सिमम टेंप्रेचर पिछले 30 सालों के औसत तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. वेदर एक्सपट्र्स के अनुसार संडे को हल्का कोहरा रहेगा और टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी.


उत्तराखंड से आएगी ठंडी हवाएफ्राइडे रात बरेली समेत देश के कई हिस्सों के लिए अहम रहा। बरेली, दिल्ली एनसीआर में जहां तेज बारिश हुई वहीं नैनीताल और मसूरी में अच्छी-खासी बर्फबारी भी हुई। वेदर एक्सपट्र्स का मानना है कि उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। टेंप्रेचर में गिरावट का दौर जारी रहेगा।धूप खिली तो होगा कोहराबारिश की वजह से सैटरडे को टेंप्रेचर में बढ़त रिकॉर्ड की गई। इसकी वजह से ठंड से लोगों को थोड़ी जरूर राहत मिली लेकिन वेदर एक्सपट्र्स की मानें तो संडे से ज्यादा मंडे लोगों को प्रभावित कर सकता है। अगर संडे को धूप खिलती है जिसकी संभावना ज्यादा है तो फिर संडे रात से ही या फिर मंडे सुबह लोगों घना कोहरा देखने को मिलेगा। इस दौरान रात के टेंप्रेचर में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। 14 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
नए साल में गिरता-उभरता पाराDate    Max.    Min।1 जनवरी    17.2    13.82 जनवरी    19.0    12.63 जनवरी    18.6    11.54 जनवरी    13.4    10.55 जनवरी    14.0    9.76 जनवरी    14.0    11.07 जनवरी    17.0    10.6(टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में)

 

Posted By: Inextlive