Cold waves का ‘maximum’ सितम
एक डिग्री की गिरावटनमी इतनी ज्यादा थी कि कहीं-कहीं तो बारिश की फुहारें भी महसूस की गईं। आंकड़ों के मुताबिक फ्राइडे को मिनिमम ह्यूमिडिटी 92 परसेंट रही। फ्राइडे को पिछले दो सालों में दिन क ा सबसे कम टेंप्रेचर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक फ्राइडे का मैक्सिमम टेंप्रेचर 10.0 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें थर्सडे के मैक्सिमम टेंप्रेचर के मुकाबले 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।सामान्य से 11 डिग्री हुआ कम
फ्र ाइडे को दिन का टेंप्रेचर नॉर्मल से 11 डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रभारी राजेश कु मार ने बताया कि वेस्टर्न विंड्स की वजह से बढ़ती कोल्ड वेब्स और पहाड़ों पर जमी बर्फ के पिघलने से ही टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है। टेंप्रेचर की इस गिरावट में स्थिरता आने में अभी समय लगेगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह में भी शीतलहर का कहर जारी रहेगा।रात के टेंप्रेचर में बनी रही स्थिरता
फ्राइडे का मिनिमम टेंप्रेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो नॉर्मल से 1 डिग्री कम है। पर इसमें थर्सडे के टेंप्रेचर 4.6 डिग्री से केवल .1 डिग्री की गिरावट ही दर्ज की गई है। इसे देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि दो दिनों से दिन के टेंप्रेचर के बजाय रात के टेंप्रेचर में स्थिरता बनी हुई है. हालांकि, नमी ज्यादा होने से पाला पड़ रहा है, लेकिन कोहरे की स्थिति अभी सामान्य ही है।डेट मैक्सिमम टेंप्रेचर24 दिसम्बर 12.8 25 दिसम्बर 12.226 दिसम्बर 12.027 दिसम्बर 14.828 दिसम्बर 18.029 दिसम्बर 19.030 दिसम्बर 19.831 दिसम्बर 16.901 जनवरी 13.002 जनवरी 14.203 जनवरी 11.004 जनवरी 10.0नोट : टेंप्रेचर डिग्री सेल्सियस में हैं.