सर्दी आन चोरी फुल आन
ठंड के दस्तक देती ही बढ़ीं चोरी की घटनाएं
पुलिस की ढिलाई से बढ़ जाती है वारदात BAREILLY: सर्दी का सीजन शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। पिछले एक सप्ताह से सिटी में लगातार चोरियां हो रही हैं। पब्लिक के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी ठंड में दुबक गए हैं। इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं दिसंबर माह में पुलिसकर्मी भी अपनी बची हुई छुट्टियां पूरी करने के लिए अर्जी देकर छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे में लोगों को पुलिस पर भरोसा न कर खुद ही अपने घर और दुकान की सुरक्षा करनी पड़ती है और शायद इस बार भी करनी पड़े। पुलिस का भी मानना कि सर्दियों में चोरी के मामले बढ़ जाते हैं। सिटी में क्भ्0 से अधिक चोरियांपुलिस रिकार्ड के मुताबिक अक्टूबर माह तक सिटी में चोरी के क्भ्0 मामले सामने आए हैं। कई में चोरों ने सेंधमारी भी की है। वहीं नवंबर माह के लास्ट वीक में शायद ही कोई ऐसा दिन गया होगा, जिस दिन चोरी की वारदात न हुई हो। फ्0 नवंबर की रात में भी बारादरी क्षेत्र में शादी समारोह में गए शख्स के घर चोरों ने खंगाल दिया।
ठंड में घरों में दुबक जाते हैं लोगठंड में लोग शाम को जल्दी ही खाना खाकर कमरा बंद कर रजाई में सो जाते हैं। सुबह देर से उठते हैं। कई बार ठंड से घरों के अंदर दुबके होने के चलते उन्हें चोरी की आहट भी नहीं होती है। यही नहीं सड़कों पर भी कम लोग ही गुजरते नजर आते हैं। इन सब वजहों के चलते चोरों को चोरी करने का पूरा टाइम मिलता है और वे आराम से चोरी कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस भी करती है आराम गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में पुलिस की गश्त भी काफी कम हो जाती है। पुलिसकर्मी सर्दी के चलते गश्त पर ना निकलकर ठंड से बचने के रास्ते ढूंढते हैं। पुलिसकर्मी थाना या फिर चौकी में बैठे रहते हैं। अगर गश्त पर निकले भी तो कहीं एक स्थान को अपना ठिकाना बना लेते हैं। कई पुलिसकर्मी तो सर्दी में पूरी रात आराम से सोते हैं। फोर्स में हो जाती है कमीसर्दियों में चोरियां बढ़ने की एक वजह से फोर्स में भी काफी कमी हो जाती है। इसका कारण ज्यादातर पुलिसकर्मी अपनी साल भर की छुट्टियां पूरी करते हैं। ये छुट्टियां ग्यारह महीने में कम ही पुलिसकर्मियों की पूरी हो पाती हैं। छुट्टी पाने के लिए पुलिसकर्मी अलग-अलग बहाने भी बनाते हैं।