Bareilly: गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को दिन में अच्छी खासी धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शाम ढलते ही लोगों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि ठंड का असर पहले सा नहीं है लेकिन मौसम वैज्ञानिक और डॉक्टर्स की ओर से हिदायत दी जा रही है कि फिलहाल स्वेटर से दूरी न बनाए. ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 22.0 और मिनिमम टेंप्रेचर 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


हो सकती है problem मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो टेंप्रेचर में अब बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे रात में भी टेंप्रेचर में वृद्धि होगी लेकिन जिस तरह का मौसम है। इसमें लोगों को एकदम से गर्म कपड़े नहीं उतारने चाहिए। इससे उन्हें प्रॉब्लम हो सकती है। कुछ दिनों पहले तक लोगों को तेज ठिठुरन का सामना करना पड़ा था और उत्तराखंड की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण काफी परेशान होना पड़ा था। वहीं 14 जनवरी से मौसम में हुए बदलाव की वजह से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह गर्मी और रात में ठंड होने से लोगों के हेल्थ में प्रॉब्लम हो सकती है, क्योंकि अभी ठंड खत्म नहीं हुई है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें।अब भी  normal से        कम  temperature
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो टेंप्रेचर में वृद्धि के बाद भी यह नॉर्मल टेंप्रेचर से कम ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 22.0 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 9.0 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर अपने नॉर्मल टेंप्रेचर से 1 डिग्री सेल्सियस कम ही दर्ज किया जा रहा है।

 

Posted By: Inextlive