Bareilly: आरयू ने स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का फाइनल शेड्यूल के साथ वेडनसडे को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नॉमिनेशन वोटर्स लिस्ट से लेकर इलेक्शन और काउंटिंग प्रोसेस फाइनल कर दी गई है. इस शेड्यूल में अब किसी भी प्रकार के चेंजेस की पॉसिबिलिटी नहीं है.वेाटिंग व काउंटिंग 6 नवंबर को होगी और इलेक्शन प्रोसेस 26 अक्टूबर से स्टार्ट होगा.


लिंगदोह कमेटी की सभी सिफारिशें लागूनोटिफिकेशन जारी होते ही आरयू कैंपस में वेडनसडे इवनिंग से ही आचार संहिता लागू हो गई है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अध्यादेश और लिंगदोह कमेटी की सभी सिफारिशें लागू हो गई हैं। इनके द्वारा जारी गाइडलाइंस और रूल्स के अनुसार ही इलेक्शन कंडक्ट कराया जाएगा। कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर कैंडीडेट का नॉमिनेशन रद किया जा सकता है।फाइनल शेड्यूल26 अक्टूबर वोटर्स लिस्ट   30 अक्टूबर 2 pm तक वोटर्स लिस्ट पर आपत्तियों की लास्ट डेट

30 अक्टूबर 5 pm तक फाइनल वोटर्स लिस्ट                              31 अक्टूबर 11amव से 3 pm नॉमिनेशन की डेट 1 नवम्बर 2 pm तक नाम वापसी और आपत्तियों की डेट1 नवम्बर 5 pm तक वैलिड कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी करना5 नवम्बर 1 pm तक प्रेसीडेंट पद के कैंडीडेट्स का अर्हता भाषण   6 नवम्बर Voting  9am - 3pm and counting

Posted By: Inextlive