सीएनजी का सुहाना सफर
बस NOC का इंतजार नए सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लिए प्रयास काफी समय से चल रहा था। दरअसल, रामपुर रोड पहले पीडब्ल्यू डिपार्टमेंट के अंडर आती थी। बाद में नेशनल हाईवे घोषित होने पर एनओसी के लिए नए सिरे से प्रयास करने पड़े। लास्ट दिसंबर में नेशनल हाईवे से एनओसी मिल गई। इसके अलावा डीएम से भी हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि नेशनल हाईवे घोषित होने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से एनओसी लेना जरूरी होता है। एनओसी मिलने के बाद ही ये स्टेशन बरेलियंस को डिवोट कर दिया जाएगा।फिलहाल एक स्टेशन ही होने से ज्यादा परेशानी
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से एनओसी मिलने के बाद मिनी बाई पास से पेट्रोल पंप तक अंतिम 8 किमी की लाइन बिछा दी जाएगी। काम पूरा होते ही बरेलियंस के लिए ये सुविधा ओपन हो जाएगी। सीएनजी स्टेशन का फायदा स्टेशन के पास के एरियाज को ज्यादा होगा। इनमें किला रोड, चौपला रोड, सीबी गंज,
इज्जतनगर बाईपास के आसपास रहने वाले शामिल हैं। गौरतलब है सिटी में सिर्फ एक ही सीएनजी स्टेशन सैटेलाइट पर था। सीएनजी से चलने वाले वाहन इसी स्टेशन पर गैस भरवाने के लिए आते हैं। यही कारण है कि सुबह से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। खासकर टैम्पो वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है, जिन्हें ऑफिस जाना होता है उनके लिए तो यह समय और भी प्रॉब्लम वाला होता है। अब जल्द ही किले के पास रामपुर रोड पर हरचंद्र लाल फर्म पर बन रहा नए सीएनजी स्टेशन लोगों को राहत देगा।चार हैं अथॉराइज्ड डीलर अगर आपने नई गाड़ी खरीदी है और सीएनजी कीट लगवाना चाहते हैं तो सिटी में अथॉराइज्ड सीएनजी डीलर चार हैं। एक्चुअली सीएनजी किट सिर्फ वही डीलर लगा सकते हैं, जिनको आरटीओ से परमिशन हो। ये डीलर जनरल मोटर्स, त्रिमूर्ति मोटर्स, भारत मोटर ट्रेनिंग सेंटर और स्टार ऑटो मोबाइल है। 24 से 30 हजार का खर्चाजनरल मोटर्स के ओनर मनोज त्यागी ने बताया कि फोर व्हीलर में सीएनजी किट लगाने के फिक्स चार्जेस 26,000 से 30 हजार रुपए के बीच हैं। असल में अलग-अलग कंपनियों की किट के रेट में अंतर है। वनटाइम चार्ज में आरटीओ एप्रूवल का चार्ज भी एड रहता है। दरअसल, सीएनजी किट लगाने से पहले आरटीओ की परमिशन जरूरी होती है। इंश्योरेंस का रखें ध्यान
फोर व्हीलर में सीएनजी किट लगाने के लिए आरटीओ की परमिशन की रिक्वायरमेंट होती है। इस परमिशन के साथ ही चूंकि गाड़ी पेट्रोल से गैस चलित वाहन में कन्वर्ट हो जाती है। इसलिए नए सिरे से इंश्योरेस किया जाता है। इस कवायद में कंज्यूमर को सिर्फ 500 से 600 रुपए अतिरिक्त भुगतान करने पड़ते है। किट के अलग-अलग रेटमार्केट में सीएनजी किट्स 24,000 से 30,000 रुपए तक अवेलेबल है। अलग-अलग कंपनीज की डिफरेंट किट्स फल्कचुएटिंग रेट में आसानी से डीलर्स के शॉप पर मिल जाएंगी। इसमें सबसे मंहगी किट इटली की लेबेटो आती है। इसकी कीमत मय फिटिंग 30,000 रुपए तक मार्केट में आती है। टोमेस्टो अर्जेंटीना, इटली की लेबेटो, बेंजो रेंजो, बेंजो तराना उपलब्ध है। अर्जेंटीना की टोमेस्टो कंपनी 25,000 रुपएइटली की लेबेटो कंपनी 30,000 रुपएइटली की बेंजो रेंजो कंपनी 26,000 रुपएइटली की बेंजो तराना कंपनी 25,000 रुपएसिलेंडर सिटी में एवरेस्ट कंपनी (इकेसी)का सिलेंडर आता है। ये सिलेंडर हल्की गाडिय़ों में 60 लीटर का लगता है, जिसमें लगभग 9 किलो गैस आती है। वहीं बड़ी गाडिय़ों में 65 लीटर का सिलेंडर लगता है, जिसमें लगभग 10 किलो गैस आती है। शहर में सीएनजी वाहनऑटो 4,700टेम्पो 1,200फोर व्हीलर 1,427 लगभग इन बातों का रखें ध्यान -गाड़ी में किट फिट कराते समय ये जरूर चेक कर ले कि साइड से लीकेज न हो रही हो।
-किट लगवाने से पहले ये जरूर जांच लें कि जिस शॉपकीपर से आप किट लगवा रहे हंै वह अथॉराइज्ड है या नहीं। -किट लगवाने से पहले आप डीलर का टे्रनिंग सर्टिफिकेट चेक कर ले। -एक्चुअली डिस्ट्रिब्यूटर लेवल पर सभी डीलर्स को बकायदा इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है।क्या हैं फायदे-सीएनजी 30 परसेंट तक ज्वलनशील गैस होती है। बाकि 70 परसेंट हवा होती है। इसलिए लीकेज की कंडीशन में हवा में उड़ जाती है।-सीएनजी से गाड़ी के इंजन की लाइफ कम नहीं होती-गाड़ी के पिकअप मेें भी कोई फर्क नहीं पड़ता-लीकेज होने पर आग लगने की संभावना कम होती है।-माइलेज में भी सीएनजी जबरदस्त किफायती है।-सीएनजी के एनवायरमेंट फ्रेंडली होने से पॉल्यूशन कम होता है।रामपुर रोड पर स्टेशन अंतिम पड़ाव पर है। आने वाले 3 मंथ में सिटी को नया सीएनजी स्टेशन मिल जाएगा। इसके बाद सेटेलाइट स्टेशन पर लोड कम हो जाएगा।सिद्दीकी मंसूर अली, इंचार्ज सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड बरेली Report by: Abhishek Mishra