सीएनजी परमिट होने पर ऑटो चालको का हंगामा
- अपने खिलाफ कार्रवाई होने पर ऑटो चालकों का प्रदर्शन
- एसपी ट्रैफिक, कमिश्नर और आरटीओ ऑफिस पहुंचे चालक - हंगामें के डर से मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस BAREILLY: सीएनजी परमीट जारी होने के बाद भी अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाराज ऑटो चालकों ने ट्यूजडे को जमकर हंगामा काटा किया। इस दौरान ऑटो चालकों का एसपी ट्रैफिक, कमिश्नर और आरटीओ से नोकझोंक भी हुई। कार्रवाई नहीं रुकने पर चालकों ने चक्का जाम और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। चालकों का कहना है कि जब रूरल ऑटो चालकों को सीएनजी परमीट जारी किया गया है तो उनकी इंट्री शहर में क्यों बैन है। वहीं एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग किसी भी कीमत पर रूरल ऑटो को शहर में इंट्री देने के मूड में नहीं है। कार्रवाई पर हंगामाऑटो यूनियन का कहना था कि आरटीओ ने जालसाजी करके सीएनजी के ऑटो को देहात का परमिट जारी कर दिया। यूनियन वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस किसी भी अभियान की शुरुआत आटो वालों से ही क्यों शुरू करती है, जबकि डग्गामार वाहन, पिकअप व ठेले भी सिटी में रोड पर अतिक्रमण करते हैं। इस पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि क्या हम आंख बंद कर देखते रहें और ऑटो वाला क्राइम करता रहे। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि उनकी समस्या पर विचार किया जाएगा, लेकिन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने ऑटो वालों से व्हॉटसएप नंबर पर भी ट्रैफिक वायलेशन करने वालों की फोटो व वीडियो बनाकर डालने के लिए कहा।
मौके पर पहुंची पुलिस एसपी टै्रफिक और कमिश्नर के यहां जाने के बाद करीब 80-90 की संख्या में ऑटो चालक आरटीओ ऑफिस पहुंच गए। चालक आरटीओ विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मारपीट की संभावना को भांपकर मौके पर ट्रैफिक पुलिस के आलावा बारादरी और कैंट थाने की पुलिस भी पहुंच गई। सीओ थर्ड भी मौके पर माैजूद रहे। 7 हजार से अधिक ऑटाे व टैम्पो आरटीओ विभाग में रजिस्टर्ड आंकड़ों के अनुसार सिटी और रूरल मिलाकर ऑटो व टेम्पो की संख्या 78फ्8 है। शहर में चलने वाले ऑटो व टेम्पो की संख्या ब्ख्ब्ब् है, वहीं रूरल में ऑटो और टेम्पो फ्भ्9ब् है। आरटीओ द्वारा रूरल में चलने वाले क्ख्फ्9 ऑटो और क्ब् टेम्पो को सीएनजी परमीट जारी कर दिया गया है। अब मामला यह है कि जिन ऑटो चालकों को सीएनजी परमीट जारी किए गए हैं वो फ्यूल भरवाने के लिए कहां जाए, क्योंकि रूरल एरिया में एक भी सीएनजी पंप नहीं है।टाइम अलॉट कराओ नहीं हाेगी कार्रवाई
आरटीओ आरआर सोनी का कहना था कि कार्रवाई किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी। अगर रूरल एरिया के ऑटो शहर में चलते पाए जाते हैं तो उसने खिलाफ एक्शन लिए जाएंगे। भले ही वो सीएनजी परमीट वाले क्यों न हों। हालांकि उन्होंने रूरल सीएनजी ऑटो चालकों को शहर में आकर फ्यूल भरवाने के लिए छूट देने की बात कही। आरटीओ का कहना था कि जितने भी रूरल के ऑटो व टेम्पो चालक सीएनजी युक्त हैं वो टाइम अलॉट कराए कि वे कब शहर के सीएनजी पंप पर आकर फ्यूल भरवाएंगे। इस दौरान उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं ऑटो यूनियन का कहना था कि कमीशन के चक्कर में आरटीओ विभाग ने देहात ऑटो वालों को सीएनजी परमीट जारी किए हैं। अब उल्टे हमारे खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर देहात परमीट को शहर में कंवर्ट नहीं किया जाता है तो हम लोग भूख हड़ताल और चक्का जाम करेंगे।- आटो वालों की मनमानी नहीं चलेगी। बड़ा बाइपास शुरू हो रहा है। देहात परमिट के आटो की किसी भी हाल में सिटी में इंट्री नहीं होगी। अगर चक्का जाम किया गया तो तो ऑटो वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली इस संबंध में आरटीए की बैठक में फैसला लिया जाएगा। अगले एक दो दिन में आरटीए की बैठक होंगी। रूरल के जो सीएनजी ऑटो है उन्हें शहर में इंट्री नहीं दी जाएगी। हां वो आरटीए की बैठक में शहर में आकर फ्यूल भरवाने की परमीशन की मांग कर सकते हैं। - आरआरसोनी, आरटीओ - हम लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। कई चालक लोन लेकर ऑटो खरीदे हैं। उपर से ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग कार्रवाई कर रहा है। जब सीएनजी परमीट दिए गए हैं तो कार्रवाई किस बात की। अगर ऑटो को शहर में कंवर्ट नहीं किया जाएगा तो विरोध जारी रहेगा। - अकीलुद्दीन, प्रेसीडेंट, ऑटो चालक कल्याण सोसायटी