धर्मगुरुओं ने लगवाई कोविड वैक्सीन, अब पढ़ाएंगे वैक्सीनेशन का पाठ
- सीएमओ ने सभी संप्रदाय के धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
- वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कवायदबरेली : तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए अब हेल्थ विभाग ने यूनीसेफ और डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर पहल की है। हर वर्ग वैक्सीनेशन के प्रति अवेयर हो इसके लिए थर्सडे को सभी संप्रदाय के धर्मगुरूओं का सहयोग वैक्सीनेशन में प्रतिभाग कर अवेयर करने के लिए लिया है। इसी क्रम में थर्सडे को जिला महिला अस्पताल में दरगाह आला हजरत से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जावेद खान व गुरूद्वारा जनकपुरी से प्रधान सेवक परमजीत सिंह दुआ ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं जिला अस्प्ताल में हुई बैठक में दरगाह आला हजरत से मौलाना शहाबुद्दीन और हाजी जावेद खान, वहीं गुरूद्वारा जनकपुरी से प्रधान सेवक परमजीत सिंह दुआ, सिविल लाइंस चर्च से पास्टर सुनील मसीह और श्री शिरडी साई मंदिर से यजुवेंद्र पाठक और पीस कमेटी से खालिद कादरी मौजूद रहे।
धर्म स्थल पर आने वालों को करें अवेयरसीएमओ डॉ। एसके गर्ग और यूनीसेफ से जिला प्रतिनिधि इरशाद हसन खान और डब्ल्यूएचओ से डॉ। पीवी कौशिक ने सभी धर्म गुरूओं से अपील करते हुए कहा कि धर्म स्थल पर आने वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करने के लिए अवेयर करें। उन्होंने वैक्सीनेशन से होने वाले फायदे भी बताए।
परिवार नियोजन व टीबी के प्रति भी करें जागरूक सीएमओ ने अपील की कि वैक्सीनेशन के साथ ही परिवार नियोजन के तहत बच्चे दो ही अच्छे के प्रति भी लोगों को अवेयर करें, सीएमओ ने कहा कि अक्सर शादी संपन्न होने के बाद अधिकांश नव दंपति सबसे पहले धर्म स्थल पर ही आर्शीवाद लेने जाते हैं ऐसे में अगर नई पहल के तहत खुशहाल जीवन यापन के लिए किस प्रकार परिवार नियोजन के साधन जरूरी हैं इससे अवेयर होने पर नव दंपति को काफी सहूलियत मिलेगी, वहीं अपने क्षेत्रों में ही लोगों को इस प्रकार अवेयर करने की जिम्मेदारी लें जिससे जागरूकता की एक नई चेन भी बनेगी और इसका बड़ा इंपैक्ट भी सामने आएगा। वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए यूनीसेफ और डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर धर्म गुरूओं का सहयोग लिया गया है। सभी ने सहमति भी दी है। वैक्सीनेशन के साथ अन्य योजनाओं के प्रति भी जागरूक करने के लिए योजना बनाई गई है। डॉ। एसके गर्ग, सीएमओ