30 को सीएम के आने की संभावना
जिलाध्यक्ष के बेटे की शादी-समारोह में होंगे शामिल
प्रशासन को सीएम आफिस से दौरे की दी गई जानकारी BAREILLY: सीएम अखिलेश यादव के बरेली आने की फिर से संभावना बन गई है। इस बार वह फ्0 नवंबर को बरेली आ सकते हैं। बताते हैं कि सीएम जिलाध्यक्ष वीरपाल के बेटे की शादी-समारोह में हिस्सा लेंगे। सीएम आफिस से डीएम को इस संबंध में फोन पर बता दिया गया है। जिसके चलते डीएम ने अधिकारियों को तैयारी करने के भी निर्देश दे दिए हैं। हालांकि अभी लिखित में कोई प्रोग्राम नहीं आया है। सीएम किस वक्त आएंगे और कब जाएंगे इसका भी प्रोग्राम आने के बाद में पता चल सकेगा। सीएम का यह दौरा सिर्फ सगाई में शामिल होने तक ही सीमित रहेगा या फिर वह जिले के विकास के लिए कई घोषणा कर सकते हैं। पहले भी आने का थ्ा प्रोग्रामइससे पहले नवंबर के सेकेंड वीक में सीएम के आने का प्रोग्राम था लेकिन एमएलसी चुनाव के चलते दौरा टाल दिया गया था। वह सिर्फ शाहजहांपुर तक ही आए थे। सीएम के दौरे के चलते प्रशासन ने पूरी तैयारी भी कर ली थी। राम मनोहर लोहिया गांवों का भी निरीक्षण कर लिया गया था। शहर की सड़कों को भी चमकाया गया था।
अधिकारियों के साथ मीटिंग
सीएम के दौरे के बारे में डीएम को संडे रात ही खबर मिल गई थी लेकिन मंडे ही यह कंफर्म हो पाया। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को भी सीएम दौरे की तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं। वीरपाल के बेटे की सगाई में शामिल होने के बाद उनके जिले में विजिट करने के साथ-साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग करने की भी संभावना है।