- सीएम के आने की खबर से पूरे होने लगे पेंडिंग काम

- महीनों से पेंडिंग पड़ी अप्लीकेशंस का घंटो में हो रहा है निपटारा

BAREILLY: सीएम साहब के आने की आहट भर से प्रशासनिक - पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। जिधर देखो उधर काम निपटाने की कवायद तेजी से चल रही है। आलम यह है कि संडे को बंद रहने वाले ऑफिसेज खुले रहे। अमूमन ऑफिस में आराम फरमाने वाले अधिकारी भी गांव के चक्कर लगाने में मशगूल रहे कि कहीं कोई कमी न रह जाए और सीएम साहब का डंडा न चल जाए। सीएम की संभावित विजिट को देखते हुए प्रशासन चुस्त होकर अपने काम में लग गया है।

विकास कार्यो को कराया जा रहा है पूरा

डिस्ट्रिक्ट में कई विकास कार्य समय से पूरे नहीं हो सके हैं। इनमें डिस्ट्रिक्ट जेल, बड़ा बाईपास, सौ फुटा रोड, फ्लाईओवर व अन्य हैं। बड़े कामों के अलावा रूरल एरिया के भी कई काम पेंडिंग पड़े हुए हैं। प्रमुख सचिव यूपी धर्मार्थ के दो बार निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने के बाद इन्हें जल्द पूरा करने के आदेश के बाद भी कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ। काम पूरे ना होने का चुनाव बहाना भी बन गया, लेकिन अब जब यूपी के मुखिया ही डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्शन पर आ रहे हैं तो कोई भी अधिकारी नहीं चाहता है कि सीएम को कोई कमी मिले। यही वजह है कि सभी अधिकारी जीजान से पेंडिंग कामों को निपटाने में लग गए हैं।

नहीं बनी हैं कार्ययोजना

सभी विभागों में खलबली मची है कि कहीं उनकी कमी ना सामने आ जाए। अधिकारी लोग गांवों की ओर कूच करने लगे हैं। राम मनोहर लोहिया के तहत बनाए जा रहे समग्र गांवों का भी निरीक्षण कर वहां होने वाले विकास कार्यो को पूरा कराया जा रहा है। वर्ष ख्0क्फ्-क्ब् में फ्ख् गांव इस योजना के अंतर्गत आए थे और वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् के लिए भी फ्ख् गांवों का इस योजना के तहत चयन किया गया है। लेकिन कई गांवों की अभी तक कार्ययोजना ही तैयार नहीं हाे सकी है।

हर हाल में पेंडिंग शिकायतों का कराे निपटारा

महीनों से जो अप्लीकेशन अधिकारियों के आफिस में पेंडिंग पड़ी हुई हैं उन्हें कुछ दिन या फिर कहें कुछ घंटों में ही निपटाया जा रहा है। जिससे सीएम के सामने आंकड़ा कम रहे। इसके लिए सभी आफिसेस को ख्8 मई को ही उनके यहां पेंडिंग अप्लीकेशन की लिस्ट भेज दी गई है। कईयों के यहां से एप्लीकेशंस के निपटारे की लिस्ट भी पहुंचने लगी है। लेकिन कई अभी ऐसे विभाग हैं जहां पेंडिंग अप्लीकेशन की संख्या काफी ज्यादा है और इन्हें कम करना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है।

सीडीओ आफिस में सबसे ज्यादा अप्लीकेशन

जो अप्लीकेशंस पेंडिंग पड़ी हुई हैं उनमें मुख्यमंत्री के जनता दरबार, शासन, निदेशक व विभागाध्यक्ष, कमिश्नर, सीएम, पीएम, गर्वनर व प्रेसीडेंट और आयुक्त जनता दर्शन के यहां पहुंचने वाली शिकायतें हैं। रिकार्ड के मुताबिक करीब एक साल में कुल फ्ख्फ्म् एप्लीकेशन आयीं थीं जिनमें से ख्ब्म्ख् का निस्तारण कर दिया गया लेकिन अभी भी 77ब् एप्लीकेशन पेंडिंग पड़ी हुई हैं। शासन, निदेश व विभागाध्यक्ष के यहां की भ्फ्, कमिश्नर के यहां की क्क्0, वीवीआईपी की ख्ख्7, वीआईपी की भ्0 और आयुक्त जनता दर्शन की ख्ख् और सीएम के जनता दर्शन के यहां से आयी ख्म्9 अप्लीकेशन अलग-अलग डिपार्टमेंट व अधिकारियों के यहां पेंडिंग हैं। सबसे ज्यादा अप्लीकेशन सीडीओ आफिस में 8भ्, एसएसपी आफिस में 78, एसडीएम सदर के आफिस में म्फ्, सीएमओ आफिस में ख्फ् व अन्य हैं।

छोटी-छोटी बातों का भी रखो ध्यान

सीएम के आने के चलते संडे को कलेक्ट्रेट समेत कई आफिसेस खोले गए। यहां अधिकारी व कर्मचारी अपना काम निपटाने में लगे रहे। डीएम अभिषेक प्रकाश भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और सभी आफिस का निरीक्षण किया। जिस आफिस में वह रोज जाते थे लेकिन तब कमियां नहीं दिखीं लेकिन सीएम कहीं कोई कमी न पकड़ लें इसलिए अपने स्टाफ को छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। दीवारों पर लगा जाला हटाने, आफिस के सामने खराब पड़ी दीवार की पुताई, नोटिस बोर्ड पर कोई न कोई नोटिस लगाने व अधिकारियों के नंबर लगाने के लिए भी कहा । उसके बाद अपने आफिस में बैठकर अधिकारियों को जल्द से जल्द काम निपटाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive