सीएम आ रहे है तो काम में कोताही नहीं
- छुट्टी के दिन भी जम कर हुआ काम
- देर शाम तक डाटा मेंटेन करते रहे कर्मचारी BAREILLY: अक्सर बेपरवाह रहने वाला बिजली विभाग संडे को ड्यूटी निभाने में लगा रहा। सीएम के शहर आगमन को लेकर विभाग के कर्मचारी संडे को पूरे जोरशोर से तैयारियों में लगे रहे हैं। सर्किट हॉउस स्थिति कंट्रोल रूम में संडे को बिजली विभाग के तीन कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते दिखे। कर्मचारी कम्प्यूटर और रजिस्टर में डाटा मेंटेन करने में लगे हुए थे। वहीं एडमिनिस्ट्रेशन ने निर्वाध बिजली सप्लाई को लेकर भी विभाग को तैयारियां करने के निर्देश दिये हैं। एरिया वाइज भीसबसे अजीब बात यह देखने को मिली कि, कर्मचारी बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट वाइज डाटा कलेक्ट करने के बजाय एरिया वाइज डाटा कलेक्ट करते दिखे। मसलन किस एरिया में कितनी बिजली आयी। जैसे बरेली अर्बन की बात करें तो, सर्किट हाउस, आवास विकास, रामपुर गार्डेन, राजेंद्र नगर सहित विभिन्न एरिया में कितनी बिजली आयी। बिजली सप्लाई कब हुई, कटौती कब हुई इन तमाम बातों को रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा था। कर्मचारियों द्वारा डाटा दुरुस्त किए जाने का काम देर शाम तक चलता रहा।