- एसएसपी के पीआरओ को सीएम ऑफिस के दो नंबरों पर देनी होगी सूचना

- एसएमएस के जरिए भेजनी होंगी हीनियस क्राइम की ब्रीफ डिटेल

BAREILLY: प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट में होने वाली बड़ी वारदात पर अब सीधे सीएम की नजर रहेगी। किसी भी बड़ी वारदात की सूचना जिले के पुलिस मुखिया के पीआरओ को एसएमएस के जरिए सीएम ऑफिस को भेजनी होगी। सीएम ऑफिस की ओर से इसके लिए दो नंबर सभी जिलों को दिए गए हैं। डीजीपी के आदेश के बाद बरेली में भी इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

ऐसे देने होगी सूचना

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि हीनियस क्राइम जैसे रेप, लूट व मर्डर की सूचना तुंरत उनके पीआरओ को पहुंचाएंगे। इसके साथ ही उन्हें भी सारी सूचनाएं पहुंचाई जाएंगी। सूचना मैसेज के तहत पहुंचाई जाएगी और इसमें वारदात के बारे में ब्रीफ में डिटेल भी लिखनी होगी। थाना प्रभारियों को यह सूचना एसपी सिटी, एसपी रूरल व एसएसपी को भी पहुंचानी पड़ेगी, जिससे वह घटना की गंभीरता को समझ सकें।

लॉ एंड आर्डर न बिगड़े

कई बार देखने में आता है कि थाना प्रभारी कुछ मामले को दबाने का प्रयास करते हैं। कुछ काम थाना प्रभारी करते हैं और बाकी का काम अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। ऐसी स्थिति में छोटी घटना भी विकराल रूप ले लेती है। इसके चलते कई बार लॉ एंड आर्डर की प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है। फिर मौके पर एक्स्ट्रा फोर्स भी भेजनी पड़ती है और पुलिस के साथ-साथ सरकार की भी इमेज खराब होती है। ऐसे में जब सूचना सीधे सीएम तक पहुंचेगी तो सीएम ऑफिस में तैनात अधिकारी उस पर निगरानी रखेंगे। घटना के हिसाब से ही अधिकारियों को कार्रवाई के इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे।

वॉट्सएप का हो रहा है यूज

वैसे तो सीएम ऑफिस को हर बड़ी वारदात की सूचना एसएमएस से भेजनी स्टार्ट कर दी जाएगी, लेकिन इससे पहले ही एसएसपी ने बरेली में थाना प्रभारियों को बड़ी सूचना तुरंत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी को वॉट्सएप का यूज करने के लिए कहा गया है। वॉट्सएप के जरिए थाना प्रभारी मौके की फोटो या वीडियो उन्हें भेज देते हैं, जिससे वह हालात को समझ जाते हैं और उसी हिसाब से केस में कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी को दे देते हैं।

Posted By: Inextlive