फरीदपुर में कपड़ा गोदाम में आग, 30 लाख का नुकसान
-आग लगने से गोदाम में रखा सारा माल खाक
-आग लगने के कारणों का नहीं लग सका पता FAREEDPUR : थाना क्षेत्र में वेडनसडे रात कपड़ा गोदाम में आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से करीब तीस लाख रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। कस्बे के मोहल्ला मिर्धान निवासी मो। इलियास कारचोबी व कपड़ा एक्सपोर्ट का काम करते हैं। उनके मकान में ही गोदाम है। बुधवार रात करीब एक बजे उनके गोदाम में अचानक आग लग गई, इससे मोहल्ले के लोगों में अफरा तफरी मच गई। पीडि़त ने दमकल कर्मियों को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद लोगों ने किसी तरफ आग पर काबू पाया। पीडि़त ने बताया कि आग लगने से करीब तीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड का नहीं उठा फोनइलियास ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद उसने फायर ब्रिगेड को फाने किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसका कहना है कि कि अगर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो इतने का नुकसान नहीं होता।