- नृत्य नाट्य प्रतियोगिता के विजेता को किया गया पुरस्कृत

BAREILLY: इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट के कलाकारों का हुआ विदाई समारोह। विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों को सम्मानित करने का चला दौर। आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन, इंवर्टिस यूनिवर्सिटी और जिला समारोह समिति की ओर से आयोजित इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट का सैटरडे को समापन समारोह हुआ। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से थिएटर फेस्ट में अपना दमखम आजमाने पहुंचे थिएटर ग्रुप्स और डांस ग्रुप्स को रवानगी का सिलसिला चला। मीडिया प्रभारी संजीव सक्सेना ने बताया कि शहर के शौकिया कलाकारों को सम्मानित किया गया। लेकिन देश और विदेश में हुई कांटे की टक्कर के विजेताओं संडे को सम्मानित किया जाएगा।

विजेताआें की सूची

अखिल भारतीय रंगमंच और नृत्य प्रतियोगिता में इलाहाबाद के प्रतिबिंब थिएटर ग्रुप को प्रथम, उत्तराखंड के व्याख्या जन जागृति समिति को द्वितीय, नई दिल्ली के मदर थियेटर को तृतीय इसके अलावा स्लोवाकिया, ईरान और बांग्लादेश के कलाकारों को ग्रेड से सम्मानित किया गया। कलाकारों को चीफ गेस्ट सिटी विधायक डॉ। अरुण कुमार, अध्यक्ष जेसी पालीवाल समेत इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर उमेश गौतम ने कलाकारों को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नृत्य प्रतियोगिता में बाल कलाकार स्वाती पाठक और मास्टर अमरनाथ को प्रथम, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री और अन्य दलों और डांस ग्रुप्स को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive