Bareilly: अगर आप अपनी बाइक के लॉक पर ट्रस्ट कर उसे कहीं भी पार्क कर देते हैं तो एलर्ट हो जाइये. बाइक चोर बड़ी आसानी से लॉक तोड़कर बाइक चुरा कर चंपत हो जाएंगे. बारादरी थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में ऐसी ही बाइक चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक चोर ने दिनदहाड़े बिजी रोड पर खड़ी बाइक को पहले वायरर्स के साथ कुछ छेड़खानी कर सेल्फ स्टार्ट किया . बाद में हैंडल लॉक को आसानी से तोड़ दिया और अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर चला गया.


माहौल भांपते हुए दोनों लड़के आए। एक दूर खड़ा हो गया। उसके हाथ में बैग था। यलो टीशर्ट वाला बाइक का लॉक तोडऩे लगा। इस दौरान दूसरा लड़का दूर खड़े होकर आसपास नजर रख रहा था। लॉक टूटते ही दोनों बाइक लेकर चलते बने। इस दौरान किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी।चोरी से पहले लिया जायजा


चोरी करने से पहले दो युवक बाइक के पास खड़े हो कर मौके का जायजा ले रहे थे। इसके बाद एक चोर ने बाइक का लॉक तोड़ा और दूसरे ने आते-जाते लोगों पर नजर रखी। बाइक का लॉक तोडऩे वाले ने पीले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। वहीं दूसरे चोर की पीठ पर एक बैग लटका हुआ था। बाइक सिविल लाइंस में रहने वाले विकास कुमार त्रिपाठी की थी। विकास  के पिता अरविंद कुमार त्रिपाठी आबाकारी विभाग में हेड कांस्टेबल हैं।पूल के बाहर खड़ी थी बाइक

विकास ने बताया कि वह टयूजडे सुबह अपनी  बाइक से डीडीपुरम स्थित पूल में खेलने गया था। उसने पूल के बाहर बाइक खड़ी की थी। बाहर निकलने पर उसे बाइक नहीं मिली। पूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो युवक बाइक चुरा ले गए। विकास के फादर अरविंद त्रिपाठी और विकास के दोस्त हर्षित अग्रवाल ने बताया कि मामले की शिकायत थाना बारादरी और सीसीटीवी फुटेज माडल टाउन चौकी में दे दी गई है।

Posted By: Inextlive