Bareilly: अन्ना हजारे का आंदोलन अब भले ही ठंडा पड़ गया हो लेकिन उसकी धमक आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इसका एग्जांपल उत्तरायणी मेले के तीसरे और अंतिम दिन संडे को देखने को मिला. मेले में अन्ना सपोट्र्स राज नारायण गुप्ता ने लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाने का काम किया. यूथ से भ्रष्टाचार मुक्त कैंडिडेट इलेक्ट करने की अपील की. इस मौके पर यूथ ने उत्साह के साथ अन्ना के आंदोलन में हिस्सेदारी की बात कही.


काम करने वाले को voteअन्ना की पाठशाला में सोनिया ने कहा कि आज का यूथ काफी अवेयर है। उसे सही गलत के बारे में पता है। कैंडिडेट सेलेक्ट करने के दौरान यूथ गलती नहीं करेगा। इस बार जिसने काम किया, उसी को वोट मिलेगा। हर vote जरूरी होता हैसुप्रीम ने कहा कि हमें अपने फंडामेंटल राइट्स के बारे में पता है। आज का यूथ इस बात में विश्वास करता है कि वोट देना केवल हमारा संवैधानिक अधिकार ही नहीं है, बल्कि उससे भी बढ़कर है। ऐसे में सबको यह समझना चाहिए कि हर एक वोट जरूरी होता है। खुद बनें निर्माता


अन्ना की पाठशाला में गंगा ने कहा कि ज्यादातर लोग ये समझते हैं कि हमने वोट दे दिया हमारा काम खत्म लेकिन ऐसा नहीं है। वोट ही के द्वारा हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। लोगों को वोट देते समय यह सोचना चाहिए कि हमें देश का पॉलिसी मेकर चुनना है या खुद देश का निर्माता बनना है। जनता को मिलें Right to recall & reject के हथियार

विमल ने कहा कि राइट टू रिकाल और राइट टू रिजेक्ट ऐसे हथियार हैं जो भ्रष्ट लोगों पर लगाम लगाने के लिए काफी है। इनके बिना राजनीति में स्वच्छता की बात नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश में लोकतंत्र की बात कही जाती है तो वहीं दूसरी तरफ जनता को सही ताकतें भी नहीं दी जाती है। राजनीति में सही नेता ही सेवा करे इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। यूथ ही आगे आने वाले समय में निर्णायक का मुख्य किरदार निभाएगा। इसलिए उनको अवेयर करने का प्रयास आगे भी जारी रखेंगे.  -राजनारायण गुप्ता, स्वयंसेवी

 

Posted By: Inextlive