Bareilly: फिजा में खुशियों के रंग भरने लगे हैं. जुलाई के लास्ट वीक से स्टार्ट हुए फसाद में पहले पंद्रह दिनों तक बरेलियंस ने संगीनों के साए में सांसें ली. दो दिन ही सुकून से बीते थे कि खुराफातियों से फिर अमन देखा नहीं गया. नतीजा सिटी के बाशिंदे चहारदीवारी में कैद होकर रह गए. बरेलियंस फिर जिंदादिली के साथ उठ खड़े हुए हैं. ट्यूजडे से स्कूल कॉलेज बैंक और ऑफिस गुलजार हो जाएंगेे. अब समय आ गया है कि मु_ीभर लोगों के बहकावे में खुशियों को हवा न होने दें. हमें समझना ही होगा कि यह हमारे आज और कल की खुशियों का सवाल है. आइए वादा करें कि शहर को हर बुरी नजर से बचाएंगे.


लौटी रौनक, गले मिले दी बधाइयां ईद के त्यौहार पर सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने मंडे को कफ्र्यू में साढ़े तेरह घंटे की ढील दी। इस दौरान मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अल्लाह का शुक्रिया अदा कर अमन की दुआ की। वहीं सिटी के बाजारों में भी रौनक दिखाई दी। ढील के दौरान लोगों ने एक-दूसरे के घर जा कर ईद की बधाइयां दीं। सिटी में बीते दिनों हुए उपद्रव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए तैयार दिखे। ईद के मौके पर सिटी के एक मॉल में खरीदारी करने आईं युवतियां।नहीं कर पाए मैसेज


पुराना शहर निवासी दानिश ने बताया कि हमारे कुछ रिश्तेदार शहर के बाहर रहते हैं। उन्हें एसएमएस कर बधाई देना चाहते थे लेकिन पांच से ज्यादा मैसेजों पर पाबंदी ने हाथ रोक दिए। कुछ इसी तरह की बात खाबर जमात और खालिद ने भी बताई। उन्होंने बताया कि ईद की बधाईयां देने के लिए उन्होंने अपने नंबरों पर मैसेज कार्ड एक्टिवेट करवा रखे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।आज कफ्र्यू में 14 घंटे की ढील

मंडे को ईद के त्यौहार के लिए सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने साढे तेरह घंटे की ढील दी थी। पूरा दिन शांति पूर्वक बीत जाने के बाद सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्यूजडे को दी जाने वाली ढील आधे घंटे और बढ़ा दी है। आज कफ्र्यू में सुबह पांच बजे से लेकर शाम सात बजे तक की ढील दी जाएगी। साथ ही सिटी के सभी स्कूल-कॉलेजेज, कोर्ट और बैंक भी आज से खुलेंगे। डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के सुधरते हालातों का हवाला देते हुए कफ्र्यू में और ज्यादा छूट देने का एलान किया। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू में ढील सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी। इस दौरान सिटी के सभी स्कूल-कॉलेजेज के साथ काफी समय से बंद चल रहे बैंक में भी कामकाज शुरू हो जाएगा। साथ ही मुख्यालय बरेली के सारे कोर्ट भी ट्यूजडे से ओपेन हो जाएंगे। इस बाबत डिस्ट्रिक्ट जज मुख्तार अहमद ने आदेश जारी कर दिए हैं।

डीएम ने यह फैसला सिटी के कारोबारी वर्ग केेआग्रह के बाद लिया.  बीते 11 अगस्त को जगतपुर मे शुरू हुए उपद्रव ने शहर के कुछ अन्य क्षेत्रों को भी अपने चपेट में ले लिया था। जिसके बाद  डीएम ने सिटी केे चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू की घोषणा की थी। इस दौरान सिटी के कफ्र्यूग्रस्त एरिया के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। साथ ही शहर के कारोबारी वर्ग को भी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसलिए उन्होंने ढील का समय बढ़ाने की मांग की थी।अपने फैमिली और फें्रड्स के साथ मिलकर पकवानों का मजा लिया।

Posted By: Inextlive