-रामपुर गार्डन डकैती खोलने में शहर के 8 चौकी इंचार्ज समेत एक दर्जन दरोगा लगे

-शहर में पिछले नौ दिनों में चोरी, स्नैचिंग व लूट की नौ वारदातें हो चुकी हैं

BAREILLY: पुलिस ने एक केस में अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रामपुर गार्डन डकैती ओपन करने के लिए शहर के सभी तेज तर्रार चौकी इंचार्ज व दरोगा को लगा दिया गया है। चोर-बदमाश इसी का फायदा उठाकर शहर में ताबड़तोड़ चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन कोई वारदात ना हो रही है। पिछले नौ दिनों में चोरी, स्नैचिंग व लूट की नौ वारदातें हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी तरह से शहर में वारदातें होती रहेंगी और पुलिस सिर्फ एक डकैती को खोलने में लगी रहेगी।

तेज तर्रार दरोगाओं पर लूट खोलने की जिम्मेदारी

दो सितंबर की रात में हुई रामपुर गार्डन डकैती को ओपन करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी तेज तर्रार चौकी इंचार्ज और दरोगाओं को टास्क सौंप दिए। इस काम में चौकी इंचार्ज जगतपुर, जोगीनवादा, रुहेलखंड, श्यामगंज, चौकी चौराहा, स्टेशन रोड, कुतुबखाना और कोहाड़ापीर को लगाया गया है। इसके अलावा कोतवाली थाने से ब् दरोगा भी डकैती को खोलने में लगे हुए हैं।

अपने एरिया से हो गए हैं दूर

इस वर्कआउट के चक्कर में चौकी इंचार्ज व दरोगा दस दिन से अपने एरिया से दूर हो गए हैं। वह दिन-रात अलग-अलग एरिया में जाकर बदमाशों के बारे में सुराग जुटाने में लगे हुए हैं। फिर मीटिंग में सीनियर अधिकारियों को ब्रीफ करते हैं। बदमाश इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं।

Posted By: Inextlive