नर्सिग कॉउंसिल में कराना होगा स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन
- जिला प्रशासन ने गंगाशील नर्सिग स्कूल को दिए निर्देश
BAREILLY: गंगाशील नर्सिग स्कूल के नाम और स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल का नाम इंडियन नर्सिग कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिला प्रशासन स्कूल की मान्यता की भी जांच करेगा। जांच में देखा जाएगा कि स्कूल को ख्009 से मान्यता प्राप्त थी या नहीं। लेकिन लगता है कि गंगाशील नर्सिग स्कूल का मैनेजमेंट इस प्रकरण को लेकर गंभीर नहीं है। तभी तो ट्यूजडे को स्कूल मैनेजमेंट, सीएमओ और स्टूडेंट के पेरेंट्स की मीटिंग में मैनेजमेंट से कोई भी नहीं आया। जिस पर एडीएम सिटी ने खासी नाराजगी जताई है। मीटिंग में डिसीजन लिया गया कि स्कूल मैनेजमेंट ख्009 से चल रहे बैच के सभी स्टूडेंट का इंडियन नर्सिग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराएगा। जब तक कॉलेज का नाम बदलने और नए नाम से मान्यता दाखिल करने की वजह साफ नहीं हो जाती, तब तक फीस की रसीद बुक और एडमिशन रजिस्टर सील कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा अधिकारी अलबेले सिंह इंडियन नर्सिग कॉउंसिल से पता करेंगे कि गंगाशील कॉलेज के पास पहले दिन से मान्यता थी या नहीं।