City में fashion का जलवा...
Graduation में fashion साहू रामस्वरूप कॉलेज में गल्र्स के लिए प्रेजेंट ईयर में फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डेकोरेशन के शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन के लिए रास्ते खुले हुए हैं। वहीं इस कॉलेज में ग्रेजुएशन लेवल पर भी फैशन डिजाइनिंग एक सब्जेक्ट के तौर पर एडॉप्ट किया जा सकता है। यह कोर्स फाइन आट्र्स डिपार्टमेंट कंडक्ट कराता है। कॉलेज में जब से ग्रेजुएशन में यह सब्जेक्ट एड किया गया है, तब से ही गल्र्स इसके लिए काफी क्रेजी हैं। हालात, यह हैं कि इस सब्जेक्ट के लिए सीटें कम और कैंडीडेट्स ज्यादा होते हैं।BCB में भी rich हुई faculty
बीसीबी के फाइन आट्र्स डिपार्टमेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ। मंजू सिंह ने बताया कि अब तक डिपार्टमेंट फैकल्टी की क मी से जूझ रहा था। इस वजह से डिप्लोमा कोर्स ठीक तरह से कंडक्ट नहीं हो पा रहे थे। पर इस बार डिपार्टमेंट डिप्लोमा कोर्सेस को लेकर ज्यादा संजीदा है और इनके लिए एडहॉक टीचर्स भी एप्वॉइंट किए जाएंगे। दरअसल, स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में डिप्लोमा कोर्सेज की डिमांड भी कर रहे हैं। इस साल तो कई साल से बंद मूर्ति कला का डिप्लोमा क ोर्स भी शुरू कर दिया गया है।On demand हैं designing course
फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डेकोरेशन के अलावा कॉमर्शियल डिजाइनिंग, कंप्यूटर डिजाइनिंग, ज्वैलरी डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स भी ऑन डिमांड हैं। साहू रामस्वरूप में डिजाइनिंग कॉमर्शियल के नाम से चल रहे टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्स में स्टूडेंट्स की अच्छी-खासी एप्लीकेशंस आ रही हैं। अब B.Sc.और M.Sc। भीसिटी में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सेंटर आईआईएफटी की डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया अब तक सेंटर में बीएससी फैशन डिजाइनिंग और अन्य डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स कंडक्ट कराए जा रहे थे पर इस साल से उन्होंने एमएससी फैशन डिजाइनिंग और बीएससी व एमएससी इंटीरियर डेकोरेशन के कोर्स भी शुरू कर दिए हैं। उन्हें स्टूडेंट्स का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। सेंटर में इसके अलावा कंप्यूटर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, ज्वैलरी डिजाइनिंग के कोर्स भी कं डक्ट कराए जा रहे हैं।