- नए एरिया को पीएनजी से जोड़ने के लिए खाका तैयार

- दिल्ली की दो प्राइवेट कंपनियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

नए एरिया को पीएनजी से जोड़ने के लिए खाका तैयार

- दिल्ली की दो प्राइवेट कंपनियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

BAREILLY: BAREILLY: शहर के जिन एरिया में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) नहीं पहुंच सकी है अब उन एरिया में पीएनजी बहुत जल्द होगी। शहर के बचे हुए हिस्से को पीएनजी से जोड़ने की कवायद सीयूजीएल ने शुरू कर दी है। सीयूजीएल ने एरिया का खाका तैयार कर लिया है, ताकि मैक्सिमम रेजिडेंट्स को पीएनजी से कनेक्ट किया जा सके। अभी तक शहर के कई एरिया ऐसे हैं जहां पर लाइन नहीं बिछ सकी है। ऑफिसर्स की मानें तो बहुत जल्द ही शहर के मैक्सिमम एरिया पीएनजी से जुड़ जाएंगे। नए कनेक्शन देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मैक्सिमम एरिया के लोगों को मिलेगी सुविधा

सीयूजीएल ने जो खाका तैयार किया है उसके मुताबिक शहर के म् से अधिक एरिया ऐसे हैं जिन्हें पीएनजी से जोड़ा जाना है। इनमें आशीष रॉयल पार्क, सनसिटी विस्तार, आकाश पुरम, फाइव इंक्लेव, खुश्बू नगर, तुलसी नगर, सुरेश शर्मा नगर शामिल है। सीयूजीएल से जुड़े ऑफिसर्स ने बताया कि साल के अंत तक शहर के मैक्सिमम एरिया में पीएनजी की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।

दो कंपनियों को जिम्मेदारी

पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी जीयूजीएल ने दिल्ली की दो प्राइवेट कंपनियों को सौंपी है। फिलहाल कंपनियों ने सर्वे कर महानगर में बचे हिस्सों में पाइप लाइन बिछाए जाने का काम शुरू कर दिया है। महानगर में अगले एक दो महीने में सर्विस शुरू भी हो जाएगी। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। बाकी जगहों पर भी बहुत जल्द ही काम स्टार्ट कर दिया जाएगा।

फिलहाल क्ब्00 हैं कनेक्शन

शहर में फिलहाल क्ब्00 लोगों ने पीएनजी के कनेक्शन ले रखें हैं। ऑफिसर्स ने बताया कि नए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके लिए टीमें भी लगाई गयी हैं जो कॉलोनी रेजिडेंट्स और सोसायटी से अप्रोच करती हैं, ताकि लोग इस सर्विस से जुड़ सकें। नए कनेक्शन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस म्,000 रुपए है, जबकि पहले यह रजिस्ट्रेशन फीस भ्,000 रुपए था। ये फीस सीयूजीएल तीन स्टॉलमेंट में लेता था। लेकिन अब इंस्टॉलमेंट में रजिस्ट्रेशन फीस न लेकर एक मुश्त फीस लिए जा रहे हैं।

700 यूनिट गैस परडे

प्रजेंट टाइम में सिंधू नगर कॉलोनी, राधेश्याम इंक्लेव, रामवाटिका, आवास विकास, सिविल लाइन, रामपुर गार्डेन, पवन बिहार और ग्रीन पार्क में क्ब्00 कनेक्शन के बीच 700 यूनिट परडे पीएनजी कंज्यूम हो रही है। प्रति यूनिट का चार्ज ख्ब् रुपए है। सीयूजीएल द्वारा कंज्यूमर्स को हर दो महीने में बिल भेजे जाते हैं।

नए एरिया को पीएनजी के जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। इस सर्विस के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

-मंसूर अली सिद्दकी, इंचार्ज, सीयूजीएल

Posted By: Inextlive